गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 47 तो निफ्टी 41 अंक फिसला

0
750

मुंबई । कारोबारी सत्र के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बीएसई का 31 कंपनियों के शेयर पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 47.44 अंकों की गिरावट के साथ 36,198.13 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 41.25 अंक गिरकर 10,868.85 पर खुला।

सुबह 9.23 बजे बीएसई 106.85 अंकों या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 36,178.00 तो एनएसई 37.35 अंकों या 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 10.872.75 पर कारोबार कर रहा था। साल के पहले दिन मंगलवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 186.24 अंक (0.52%) चढ़कर 36,254.57 पर जबकि निफ्टी 47.55 अंकों (0.44%) की बढ़त के साथ 10,910.10 पर बंद हुआ।

शुरुआती कारोबार में बीएसई पर छह कंपनियां हरे निशन पर तो 25 कंपनियां लाल निशान पर कारोबार कर रही थीं। इन्फोसिस के शेयर में 0.80 फीसदी, टीसीएस में 0.80 फीसदी, यस बैंक में 0.65 फीसदी, एसबीआई में 0.52 फीसदी और भारती एयरटेल के शेयर में 0.25 फीसदी की तेजी देखी गई। जबकि टाटा स्टील में सर्वाधिक 2.07 फीसदी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 2.01 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 1.88 फीसदी, ओएनजीसी में 1.28 फीसदी और टाटा मोटर्स में 1.28 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

एनएसई पर शुरुआती कारोबार में 13 कंपनियां हरे निशान पर तो 37 कंपनियां लाल निशान पर कारोबार कर रही थीं। विप्रो के शेयर में 1.35 फीसदी, इंफ्राटेल में 1.26 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.21 फीसदी, टीसीएस में 0.86 फीसदी, यस बैंक में 0.76 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, आयशर मोटर्स में सर्वाधिक पांच फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील में 2.70 फीसदी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 2.50 फीसदी, हिंडाल्को में 2.24 फीसदी और टाटा स्टील में 2.14 फीसदी की गिरावट दर्ज की ।