सेंसेक्स लाल निशान में, 52 अंक टूटकर 35,105,निफ्टी 10,576 पर

0
797

नई दिल्ली। सोमवार के कारोबार में बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। दोपहर के 12 बजकर 10 मिनट पर सेंसेक्स 52 अंक टूटकर 35,105 और निफ्टी 8 अंक टूटकर 10,576 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयरों में से 21 हरे निशान पर और 29 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

11 बजकर 30 मिनट का हाल: सोमवार के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शुरुआती बढ़त के बाद लाल निशान पर पहुंचने के बाद दिन के 11 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स 14 अंकों की तेजी के साथ 35,172 पर और निफ्टी 12 अंकों की तेजी के साथ 10,597 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयरों में से 23 हरे निशान पर, 26 लाल निशान पर और 1 बिना परिवर्तन के कारोबार कर रहे हैं।

11 बजे का हाल: सोमवार के कारोबार में शुरुआती बढ़त को बाजार ने कुछ ही मिनटों में गंवा दिया। दिन के 11 बजे सेंसेक्स (0.06 फीसद) 21 अंक टूटकर 35,137 पर और निफ्टी 0.050 अंक (0.00 फीसद) टूटकर 10,584 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी में शुमार 50 शेयरों में से 21 हरे निशान पर, 28 लाल निशान पर और 1 बिना परिवर्तन के कारोबार कर रहे हैं।

दिन के 10 बजे: सोमवार के कारोबार में दिन के 10 बजे भी शेयर मार्केट में तेजी दिख रही है। हालांकि शुरुआती तेजी में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 57 अंकों की तेजी के साथ 35,215 पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं सपाट शुरुआत करने वाला निफ्टी इस समय 21 अंकों की तेजी के साथ 10,607 पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी 50 में शुमार शेयरों में 27 हरे निशान पर (तेजी), 22 लाल निशान पर (गिरावट) और 1 बिना परिवर्तन के कारोबार कर रहे हैं। शुरुआती कारोबारी मिनटों का हाल: दिवाली बीतने के बाद हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत की है।

सुबह 9 बजकर 16 मिनट पर सेंसेक्स 129 अंकों की तेजी के साथ 35,288 पर और निफ्टी सपाट होकर 10,585 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयरों में 31 हरे निशान पर, 18 लाल निशान पर और 1 बिना परिवर्तन के कारोबार कर रहा है।

वहीं अगर मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स की बात करें तो दोनों में तेजी दिख रही है। मिडकैप 0.25 फीसद और स्मॉलकैप 0.03 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।आईटी सेक्टर में तेजी: सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी सेक्टर में तेजी सबसे ज्यादा है।

निफ्टी ऑटो 0.09 फीसद की तेजी के साथ, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.59 फीसद की तेजी के साथ, निफ्टी एफएमसीजी 0.32 फीसद की तेजी के साथ, निफ्टी आईटी 1.41 फीसद की तेजी के साथ, निफ्टी मेटल 0.80 फीसद की तेजी के साथ, निफ्टी फॉर्मा 0.72 फीसद की तेजी के साथ और निफ्टी रियलिटी 0.24 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

वैश्विक बाजारों का हाल: आज प्रमुख एशियाई बाजारों ने अच्छी शुरुआत की है। दिन के 9 बजे जापान का निक्केई 0.15 फीसद की बढ़त के साथ 22284 अंकों पर, चीन का शांघाई 0.75 अंकों की बढ़त के साथ 2618 पर, हैंगसेंग 0.45 अंकों की बढ़त के साथ 25716 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.21 अंकों की गिरावट के साथ 2081 पर कारोबार करते देखे गए।

वहीं अगर अमेरिकी बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.77 फीसद की गिरावट के साथ 25989 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.92 अंकों की गिरावट के साथ 2781 पर और नैस्डैक 1.65 अंकों का गिरावट के साथ 7406 पर बंद हुआ।