नयी दिल्ली/ कोटा । विदेशी बाजारों के सकारात्मक संकेतों तथा स्थानीय सर्राफा कारोबारियों की मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शनिवार को लगातार दूसरे दिन मजबूत रहा। इसमें 45 रुपये की तेजी रही और यह 32,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दीपावली त्योहार से पहले सिक्का निर्माताओं की मांग आने से चांदी भी 100 रुपये मजबूत होकर 39,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।
कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में मजबूत कारोबार तथा त्योहारी मांग की पूर्ति के लिए स्थानीय आभूषण कारोबारियों की तेज मांग से घरेलू हाजिर बाजार में सोने को तेजी मिली। वैश्विक स्तर पर शुक्रवार को न्यूयॉर्क में सोना 0.10 प्रतिशत मजबूत होकर 1,227.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी भी 0.41 प्रतिशत की बढ़त लेकर 14.70 डॉलर प्रति औंस हो गई।
दशहरा के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सर्राफा बाजार बंद रहे। स्थानीय सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 45-45 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 32,270 रुपये और 32,120 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गये। गुरुवार को इनमें 195 रुपये की मजबूती आयी थी। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,700 रुपये पर टिकी रही।
चांदी हाजिर भी 100 रुपये मजबूत होकर 39,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। जबकि साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी 45 रुपये गिरकर 38,795 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। चांदी सिक्का में कोई बदलाव नहीं हुआ। सिक्का लिवाल 75 हजार रुपये और सिक्का बिकवाल 76 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।
कोटा सर्राफा
चांदी 39100 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 32150 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 37500 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 32300 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 37680 रुपये प्रति तोला।