सोना 555, चांदी 450 रुपए महंगी, जानिए आज का दाम

0
799

नई दिल्ली/ कोटा लोकल ज्वेलर्स की तरफ से नई खरीद के बीच ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेतों से बुधवार को सोना 555 रुपए की बढ़त के साथ 32,030 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। वहीं इंडस्ट्रियल यूनिट्स और कॉइन मेकर्स की तरफ से डिमांड बढ़ने से चांदी भी 450 रुपए की बढ़त के साथ 39,000 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर गई।

सोने में क्यों आई तेजी
ट्रेडर्स ने कहा कि अमेरिका और कनाडा के बीच एक एग्रीमेंट से नॉर्थ अमेरिकन फ्री ट्रेड डील का रास्ता साफ हो गया और इसके बाद डिमांड बढ़ने ग्लोबल संकेतों में सुधार देखने को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा डॉलर की तुलना में रुपए के नए ऑल टाइम लो पर पहुंचने से इंपोर्ट महंगा होने से भी सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। ग्लोबल मार्केट की बात करें तो सिंगापुर में सोना 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 1,207.60 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया।

32 हजार रुपए के पार पहुंचा सोना
राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 555 रुपए चढ़कर क्रमशः 32,030 रुपए और 31,880 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इससे पिछले सेशन यानी सोमवार को सोने में 150 रुपए की कमजोरी दर्ज की गई थी। मंगलवार को गांधी जयंती के मौके पर मार्केट बंद रहे थे। गिन्नी (प्रति 8 ग्राम) की बात करें तो यह 100 रुपए की मजबूती के साथ 24,600 रुपए के स्तर पर पहुंच गई।

450 रुपए महंगी हुई चांदी
वहीं चांदी में भी तेजी का ट्रेंड जारी रहा, जो 450 रुपए की बढ़त के साथ 39,400 रुपए प्रति किलोग्राम और वीकली बेस्ड डिलिवरी 460 रुपए की बढ़त के साथ 38,980 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। हालांकि चांदी के सिक्कों की कीमत प्रति सैकड़ा 73,000 रुपए (खरीद मूल्य) और 74,000 रुपए (बिक्री मूल्य) पर स्थिर बनी रहीं।

कोटा सर्राफा
चाँदी 39000  रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना  केटबरी 31600 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36860 रुपये प्रति तोला। 
सोना  शुद्ध 31750 रुपये प्रति दस ग्राम,  सोना 37030 रुपये प्रति तोला।