बाजार ने बढ़त गंवाई, सेंसेक्स ऊपर से 300 अंक फिसला, निफ्टी 85 अंक गिरा

0
634

नई दिल्ली। मजबूत शुरुआत के बाद बाजार बढ़त गंवाकर सपाट हो गया है। आईटी और एफएमसीजी शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 300 अंक टूटा गया। वहीं निफ्टी ऊपर से 85 अंक फिसल गया। हालांकि फाइनेंशियल सर्विसेज, बैंक, फार्मा, ऑटो, मेटल और रियल्टी में बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिला है। फिलहाल सेंसेक्स 0.06 फीसदी और निफ्टी 0.28 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है।

इससे पहले, फेड की बैठक के नतीजे से पहले बु‌धवार को घरेलू शेयर बाजार की तेज शुरुआत हुई। सेंसेक्स 285 अंक की मजबूती के साथ 36,937 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 78 अंक की बढ़त के साथ 11,146 के स्तर पर हुई। कमजोर ग्लोबल संकेतों में सुधार से निवेशकों की खरीददारी से बाजार को सपोर्ट मिला। शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, फार्मा और मेटल में उछाल दिख रहा है। लेकिन एफएमसीजी, आईटी और रियल्टी में गिरावट है।

मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी बढ़े
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी बढ़त दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.35 फीसदी बढ़ा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.19 फीसदी चढ़ा है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.37 फीसदी की तेजी आई है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, एमएंडएम, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज बढ़े हैं। विप्रो, आईटीसी, मारुति, कोटक बैंक, ओएनजीसी, एचयूएल, अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एयरटेल गिरे हैं।

अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही। डाओ जोंस 70 अंक टूटकर 26,492 के स्तर पर बंद हुआ जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.1 फीसदी गिरकर 2916 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक इंडेक्स 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 8007 के स्तर पर बंद हुआ।

8K माइल्स सॉफ्टवेयर में चौथे दिन 5% का लोअर सर्किट लगा
चेन्नई बेस्ड सॉफ्टवेयर कंपनी 8K माइल्स के शेयर में लगातार चौथे दिन 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है।

बीएसई-एनएसई ने ट्रेडिंग पर मार्जिन बढ़ाया
कैश एफएंडओ ट्रेडिंग पर अतिरिक्त चार्ज लगा, बीएसई-एनएसई ने एडिशनल मार्जिन लागू किया

रुपया 1 पैसे की गिरावट के साथ खुला
बुधवार को रुपए की सपाट शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की मामूली गिरावट के साथ 72.70 के स्तर पर खुला। वहीं मंगलवार को रुपए में कमजोरी कायम रही। डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की गिरावट के साथ 72.69 के स्तर पर बंद हुआ।

रुपए की शुरुआत भी गिरावट के साथ ही हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे की गिरावट के साथ 72.89 के स्तर पर खुला था। सोमवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे टूटकर 72.63 पर बंद हुआ था।