नई दिल्ली। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों और रुपए में मजबूती से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 156 अंकों की उछाल के साथ 37,279 के स्तर पर खुला। जबकि निफ्टी की शुरुआत 37 अंकों की तेजी के साथ 11,271 के स्तर पर हुई। बैंकिंग, FMCG, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स 250 अंकों से चढ़ा है। वहीं निफ्टी 11,300 के पार निकल गया है। आईटी और मीडिया में कमजोरी दिख रही है।
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान ICICI बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, RIL, आईटीसी, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, एसबीआई बढ़ा है। हालांकि यस बैंक, इंफोसिस, टीसीएस, मारुति गिरा है।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीददारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक चढ़ा है।
निफ्टी पर 11 में से 10 इंडेक्स में बढ़त
आईटी को छोड़ निफ्टी पर सभी इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। रुपए में मजबूती से आईटी शेयरों में गिरावट है। बैंक निफ्टी 0.71 फीसदी चढ़कर 26,464.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं ऑटो में 0.79 फीसदी, एफएमसीजी में 0.79 फीसलदी, मेटल में 2.03 फीसदी, फार्मा में 1.34 फीसदी, पीएसयू बैंक में 1.44 फीसदी और रियल्टी में 0.25 फीसदी की तेजी है।
यस बैंक 34 फीसदी टूटा, RBI ने सीईओ राणा कपूर का कार्यकाल घटाया
देश का पांचवां बड़ा प्राइवेट बैंक यस बैंक का शेयर 34 फीसदी टूट गया है। RBI ने यस बैंक के CEO राणा कपूर का कार्यकाल घटाकर 31 जनवरी 2019 कर दिया है। इस खबर से कारोबार के दौरान बीएसई पर यस बैंक का शेयर 34 फीसदी टूटकर 210.10 रुपए के भाव पर लुढ़क गया, जो 52 हफ्ते का नया लो लेवल है।
रुपया 52 पैसे की मजबूती के साथ खुला
शुक्रवार को रुपए की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 52 पैसे की मजबूती के साथ 71.85 के स्तर पर खुला। इससे पहले बुधवार को भी रुपए में शानदार रिकवरी आई थी और रुपया 61 पैसे की बढ़त के साथ 72.37 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं मंगलवार को रुपया अब तक के अपने सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ था।