RRB ग्रुप डी 2018: 16 अक्टूबर के बाद परीक्षा की डिटेल यूं करें चेक

0
943

नई दिल्ली। वैसे तो रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने 9 सितंबर को ही आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा से संबंधित सारी डीटेल्स जारी कर दी थी लेकिन कुछ उम्मीदवारों की डीटेल्स जारी नहीं हुई थी। ऐसे हजारों उम्मीदवारों की डीटेल्स 20 सितंबर, 2018 को जारी होगी। जानें कैसे चेक करें अपनी डिटेल्स…

  1. आपने जिस क्षेत्र से आवेदन किया है, उसकी वेबसाइट्स को खोलें
  2. वेबसाइट खुलने के बाद होमपेज पर ‘परीक्षा शहर और तारीख की जानकारी’ या ‘Login Link for Exam City and Date intimation” ( CEN No. 02/2018 for various posts in Level 1 of 7th CPC ) का लिंक नजर आएगा। उस लिंक पर क्लिक करें
  3. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपसे कुछ डीटेल्स मांगी जाएगी, उस डालकर लॉगिन करें। परीक्षा की तारीख, केंद्र और शिफ्ट की सारी जानकारियां आपके सामने आ जाएंगी।

बता दें कि 10 सितंबर को आरआरबी की ऑफिशल वेबसाइट पर Mock Test भी लिंक जारी किया गया है। इस मॉक टेस्ट लिंक की मदद से कैंडिडेट्स परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। मॉक लिंक पर क्लिक करके परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारियां भी हासिल की जा सकेंगी।

ये है एग्जाम का पैटर्न

  • उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए 90 मिनट दिए जाएगे। दिव्यांग उम्मीदवारों को 120 मिनट दिए जाएंगे।
  • पहले चरण की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) ऑब्जेक्टिव टाइप होगी।
  • आरआरबी परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे।
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी 3 सवाल गलत होने पर 1 अंक काटा जाएगा।