बिग बॉस सीजन-12 के लिए सलमान की खास तैयारी, देखिए

0
951

मुंबई। ‘बिग बॉस 12’ को शुरु होने में बस आज का दिन बाकी है और इस शो के कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ होस्ट सलमान खान ने भी इसकी तैयारी जमकर कर ली है। यह बात खुद सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कही है।

सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक शर्टलेस तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उनके दमदार डोले शोले नज़र आ रहे हैं। सलमान ने अपनी इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा है, ‘देखिए, मैं किस तरह से बिग बॉस 12 की तैयारी कर रहा हूं।’ तस्वीर से साफ है कि सलमान खान जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं।

बता दें कि इस बार ‘बिग बॉस’ की थीम ‘विचित्र जोड़ी’ रखी गई है। खबरों की मानें तो इस शो में इस बार सबसे ज्यादा कंटेस्टेंट्स नजर आनेवाले हैं। कुछ सिलेब्रिटीज़ कंटेस्टेंट्स में भारती और हर्ष लिंबाचिया, दीपिका कक्कड़, अनूप जलोटा, क्रिकेटर श्रीसंत जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं।

कुछ कॉमनर कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर भी पिछले कुछ समय से चर्चा है, जिसमें रॉबिन गुर्जर, निर्मल सिंह और रोमिल चौधरी जैसे नाम हैं। ‘बिग बॉस’ के प्रोमो में दो दोस्तों को दिखाया गया है जो कॉमनर के तौर पर इस के घर में एंट्री लेंगे।

इन दोनों दोस्तों में एक का नाम निर्मल सिंह है और दूसरे का रोमिल चौधरी। निर्मल एक पुलिस ऑफिसर हैं तो रोमिल एक वकील। इनकी दोस्ती की तुलना ‘बिग बॉस’ सीज़न 10 में हिस्सा लेने वाले मानवीर गुर्जर और मनु पंजाबी से की जा रही है। प्रोमो में इन दोनों के चेहरे को ब्लर करके दिखाया गया है।

ऐसा करने के पीछे यह कारण है कि इस शो के मेकर्स इन दोनों की पहचान अभी सामने नहीं आने देना चाहते। पिछले दिनों ‘बिग बॉस’ के घर के अंदर की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होने लगी, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि इस बार घर की थीम बीच हाउस है।