सेंसेक्स 207 अंक बढ़ा, निफ्टी 11435 पर बंद

0
751

नई दिल्ली। बाजार में दो दिन से जारी गिरावट पर मंगलवार को ब्रेक लग गया। जुलाई में खुदरा महंगाई 9 महीने के निचेल स्तर पर आने से बाजार में चौतरफा देखने को मिली। जिससे कारोबार के अंत में सेंसेक्स 207 अंकों की बढ़त के साथ 37,852 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 79 अंक चढ़कर 11,435 के स्तर पर क्लोज हुआ। हैवीवेट RIL, ICICI बैंक, सन फार्मा, एचयूएल में खरीददारी से बाजार को सपोर्ट मिला। एनएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। BSE में 1300 से ज्यादा शेयरों में तेजी रही।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी नजर आई। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.89 फीसदी की उछाल के साथ 16241.66 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.19 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.53 फीसदी चढ़ा।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, टाटा स्टील, एचयूएल, मारुति, कोटक बैंक, आईटीसी, इंडसइंड बैंक और ओएनजीसी 0.12 से 6.91 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि हीरो मोटोकॉर्प, एलएंडटी, अडानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, वेदांता, एमएंडएम, एचडीएफसी, विप्रो, इंफोसिस 1.23 से 0.08 फीसदी तक गिरे हैं।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो एनएसई पर बैंक, आईटी समेत सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। बैंक निफ्टी 0.82 फीसदी बढ़कर 28,021.70 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं ऑटो इंडेक्स में 0.43 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.78 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.87 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.26 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 3.21 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.18 फीसदी और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 1.98 फीसदी की तेजी आई है।