नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज एक और शेयर की लिस्टिंग हुई। एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) का शेयर बाजार में लिस्ट हुआ। BSE पर HDFC AMC की लिस्टिंग 58 फीसदी प्रीमियम के साथ 1,739 रुपए पर हुई। वहीं NSE पर HDFC AMC का शेयर 56.93 फीसदी प्रीमियम पर 1726.25 के स्तर पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद HDFC AMC ने 1,832 रुपए के हाई पर पहुंच गया। एचडीएफसी एएमसी ने लिस्टिंग के लिए 1,100 रुपए प्रति शेयर का इश्यू प्राइस तय किया था।
83 गुना भरा था IPO
HDFC AMC का इश्यू 83 गुना भरा था। आईपीओ से कंपनी ने 2,800 करोड़ रुपए जुटाए हैं। एचडीएफसी एएमसी के आईपीओ में 2.54 करोड़ शेयर बिके थे। इस इश्यू के बाद एचडीएफसी एएमसी में एचडीएफसी का हिस्सा 57.3 फीसदी से घटकर 53.2 फीसदी रह गया। वहीं स्टैंडर्ड लाइफ का हिस्सा 38.2 फीसदी से घटकर 30.2 फीसदी रह गया।
एंकर इन्वेस्टर्स को आवंटित किए थे 730 करोड़ के शेयर
HDFC म्युचुअल फंड ने मंगलवार को एंकर इन्वेस्टर्स को 730 करोड़ रुपए के शेयर आवंटित किए थे। एचडीएफसी एएमसी ने 1100 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड पर एंकर इन्वेस्टर्स को शेयर आवंटित किए थे। एंकर इन्वेस्टर्स में कैपिटल, फिडेलिटी, ब्लैकरॉक और टेमसेक शामिल है।
3 लाख करोड़ रु है AUM
मार्च तक एचडीएफसी एएमसी के एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 3 लाख करोड़ रुपए था। रिलायंस निप्पॉन लाइफ एएमसी के बाद इसे साल पूंजी बाजार में दस्तक देने वाली यह दूसरी एएमसी बन सकती है।
ये थे इश्यू के मैनेजर
नॉमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्युरिटीज (इंडिया), कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, बोफा मेरिल लिंच, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, सीएलएसए इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, आईआईएफएल होल्डिंग्स, जेएम फाइनेंशियल, जेपी मॉर्गन इंडिया, मॉर्गन स्टेनली इंडिया को इश्यू के प्रबंधन का जिम्मा सौंपा गया था। ये बुक रनिंग लीड मैनेजर्स थे।