सेंसेक्स 37494 अंक के रिकॉर्ड हाई पर बंद, निफ्टी पहली बार 11,300 पार

0
677

नई दिल्ली। क्वार्टर में कंपनियों के अच्छे नतीजे से लगातार छठे दिन घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड नए हाई पर बंद हुआ। हैवीवेट ICICI बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त तेजी से सेंसेक्स 158 अंक चढ़कर 37,494 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 41 अंकों की उछाल के साथ 11,320 के स्तर पर क्लोज हुआ।

कमजोर नतीजे के बावजूद आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी ब्रोकरेज हाउस द्वारा शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाने की वजह से आई। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के बेहतर नतीजे से शेयर में बढ़त दर्ज की गई। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा के अच्छे नतीजे से सरकारी बैंकों के शेयरों में रैली आई।

सोमवार के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,533.50 का ऑलटाइम हाई बनाया, जबकि निफ्टी ने 11,328.10 के रिकॉर्ड हाई स्तर को छुआ। बीएसई पर 1600 से ज्यादा शेयरों में तेजी रही। सोमवार के कारोबार में निवेशकों ने 1 लाख करोड़ रुपए की कमाई की।

निफ्टी पहली बार 11,300 के पार
– 30 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,300 का स्तर पार किया। निफ्टी 11,328.10 के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंचा।
– 27 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,200 के स्तर पार किया था। निफ्टी 11,283.40 का रिकॉर्ड हाई स्तर बनाने हुआ था।
– 26 जुलाई को निफ्टी ने 11,185.85 का हाई बनाया था।
– इससे पहले 29 जनवरी 2018 को निफ्टी ने 11,171.55 का हाई बनाया था।

सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई
– लगातार छठवें दिन सेंसेक्स ने नई ऊंचाइयों को छुआ। सोमवार को सेंसेक्स 37,533.50 के रिकॉर्ड नए हाई पर पहुंचा।
– 27 जुलाई को सेंसेक्स 37368.62 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था।
– 26 जुलाई को सेंसेक्स ने पहली बार 37000 के स्तर को पार करते हुए 37,061.62 का हाई बनाया था।
– 25 जुलाई- सेंसेक्स ने 36947.18 का हाई बनाया।
– 24 जुलाई- सेंसेक्स रिकॉर्ड 36902.06 स्तर तक गया।
– 23 जुलाई- सेंसेक्स ने 36749.69 का रिकॉर्ड स्तर बनाया।

निवेशकों ने कमाए 1 लाख करोड़ रु
सोमवार के कारोबार में निवेशकों ने शेयर बाजार से 1 लाख करोड़ रुपए की कमाई की। शुक्रवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों की मार्केट कैप 1,51,44,542.79 करोड़ रुपए थी, जो 106371.21 करोड़ रुपए बढ़कर 1,52,50,914 करोड़ रुपए हो गई। इस तरह निवेशकों को 1 लाख करोड़ रुपए ज्यादा फायदा हुआ।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी दिखी खरीददारी
लार्जकैप पके साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.30 फीसदी बढ़ा, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.10 फीसदी की तेजी रही। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

IT इंडेक्स गिरा, PSU बैंक इंडेक्स 4% से ज्यादा बढ़ा
एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 4.30 फीसदी दर्ज की गई। बैंक निफ्टी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 27,842.60 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा एफएमसीजी इंडेक्स 0.28%, ऑटो इंडेक्स 0.46%, मेटल इंडेक्स 0.69%, फार्मा इंडेक्स 0.85% और रियल्टी इंडेक्स 0.19% बढ़कर बंद हुआ। हालांकि सिर्फ निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.67 फीसदी की गिरावट रही।

किन शेयरों में बढ़त, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में ICICI बैंक, भारती एयरटेल, एसबीआई, एक्सिस बैंक, एमएंडएम, एचयूएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, मारुति 0.70 से 5.13 फीसदी तक बढ़े। हालांकि इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, एचडीएफसी, आईटीसी और एशियन पेंट्स 1.56 से 0.17 फीसदी तक गिरे।

Godrej कंज्यूमर का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 80% बढ़ा, शेयर 3% बढ़ा
मुंबई की हाउसहोल्ड प्रोडक्ट्स मेकर गोदरेज कंज्यूमर का फाइनेंशियल ईयर 2019 की पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 80 फीसदी बढ़कर 405 करोड़ रुपए रहा। वहीं कंपनी की कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 8 फीसदी चढ़कर 2,448.52 करोड़ रुपए हुआ। बेहतर नतीजे से कंपनी ने 2 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की। 

न्यू इंडिया एश्योरंस का Q1 प्रॉफिट बढ़कर 635.2 करोड़
देश की सबसे बड़ी जनरल इंश्योरेंस कंपनी न्य इंडिया एश्योरेंस को जून क्वार्टर में 635.2 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ। पिछले साल समान अवधि में कंपनी को 499.4 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। वहीं पहले क्वार्टर में नेट प्रीमियम 5305.7 करोड़ रुपए से बढ़कर 5784.6 करोड़ रुपए हो गया।