नई दिल्ली। भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के मुद्दे पर भारत के उच्चायुक्त ने आज एंटिगा और बारबुडा के संबंधित सरकारी अधिकारियों से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, उच्चायुक्त ने एंटिगा और बारबुडा के अधिकारियों को लिखित और मौखिक तौर पर वहां चोकसी की मौजूदगी की पुष्टि करने, उसे हिरासत में लेने और जल, थल अथवा वायु, किसी भी मार्ग से उसकी आवाजाही पर पाबंदी लगाने को कहा।
भारत में सरकारी सूत्रों ने बताया कि हमारे उच्चायुक्त आज एंटिगा और बारबुडा सरकार के उपयुक्त अधिकारियों से मिल रहे हैं। हम भारत एवं एंटिगा-बारबुडा की सरकारों की उपयुक्त एजेंसियों के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश में जुटे हैं और हमने मामले पर लगातार नजर बना रखी है।
मेहुल चोकसी पंजाब नैशनल बैंक फ्रॉड केस में संलिप्त रहा है। देश की एजेंसियां प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट (पीएमएलए) के तहत दर्ज मामले में उसकी तलाश कर रही हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले खुद मेहुल चोकसी ने ही अपने वकील के जरिए बयान जारी कर कहा कि वह एंटिगा में है। उसने बताया कि वह एंटिगा और बारबुडा सरकार से नागरिकता देने का आवेदन भी कर चुका है।