Ducati Multistrada 1260: राइडिंग ‘कम्फर्ट जोन’ वाली बाइक लॉन्च

0
907

दुकाटी ने अपनी फ्लैगशिप बाइक, मल्टीस्ट्राडा 1260 को भारत में आज लॉन्च कर दिया। इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक की जानकारी के लिए देखें वीडियो …Multistrada 1260 मल्टीस्ट्राडा रेंज की सबसे पावरफुल बाइक है और इसमें 1,262 सीसी का एल ट्विन इंजन दिया गया है। इसकी खूबियां जानने के लिए वीडियो देखें।

इसका इंजन 158 बीएचपी का पीक पावर और 129.5 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। नई मल्टीस्ट्राडा 1260 बाइक में दुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, दुकाटी वीली कंट्रोल, स्काइहुक सस्पेंशन, वीइकल होल्ड कंट्रोल आदि फीचर्स दिए गए हैं।

अपने क्लास में सबसे निचली सीट हाइट और हाई कैपिसिटी वाला फ्यूल टैंक डिजाइन इसे पर्फेक्ट स्पोर्ट टुअरर बनाता है। इसमें 20 लीटर का फ्यूल टैंक है। इसकी कीमत जानने के लिए आगे की स्लाइड्स देखें। इंटरनैशनल मार्केट में Ducati Multistrada 1260 चार वेरियंट्स में आती है। भारत में इसके केवल दो वेरियंट्स, Ducati Multistrada 1260 और Ducati Multistrada 1260 S मिलेंगे।

Multistrada 1260 में फुल कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंटेशन कंसोल है जो कि दुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम से लैस है। इस बाइक में मल्टिपल राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं।  दुकाटी Multistrada 1260 बाइक्स को ब्रेम्बो ब्रेक्स और कॉर्नरिंग एबीएस से लैस किया गया है। इसके एस वर्जन में Evo M50 4-Piston कैलिपर्स दिए गए हैं।

Ducati Multistrada 1260 बाइक को थाइलैंड से भारत इंपोर्ट किया जाएगा। इसे सीबीयू यानी कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के तौर पर इंपोर्ट किया जाएगा।भारत में Multistrada 1260 का सीधा मुकाबला BMW R1200 GS बाइक से होगा।दुकाटी मल्टीस्ट्राडा की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये और मल्टीस्ट्राडा 1260 एस की एक्स-शोरूम कीमत 18.06 लाख रुपये है।