नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से सुस्त शुरुआत के बाद कारोबार के आखिरी आधे घंटे में आईटी और फार्मा शेयरों में तेजी की वजह से घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। सेंसेक्स 22 अंक की बढ़त के साथ 35,622 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 10 अंक चढ़कर 10,818 के स्तर पर क्लोज हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 35675.20 का हाई बनाया, जबकि निफ्टी 10,834.00 के स्तर तक गया। बीएसई पर 1,546 स्टॉक्स में गिरावट रही। एनएसई पर 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से सिर्फ 2 में तेजी रही।
मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली हावी
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में लार्जकैप के साथ मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 16961.16 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.69 फीसदी गिरा। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.46 फीसदी की गिरावट रही।
मिडकैप शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल, अजंता फार्मा, ब्लू डार्ट, नेरोलैक पेंट्स, पीईएल, नैटको फार्मा, एलटीआई, बर्जर पेंट्स, टोरेंट फार्मा, इमामी लिमिटेड, डिविस लैब्स, बायोकॉन, बजाज होल्डिंग्स, बायरकॉर्प, एंडुरेंड 0.96 फीसदी से 6.01 फीसदी तक बढ़े। वहीं वक्रांगी, एमआरपीएल, बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई, यूनियन बैंक, एमफैसिस, जिंदल स्टील, अडानी पावर, नेशनल एल्युमीनियम औऱ सेंट्रल बैंक 4.96 से 3.44 फीसदी तक गिरे।
ऑटो, FMCG इंडेक्स में कमजोरी, IT-फार्मा में बढ़त
एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो, बैंकिंग और एफएमसीजी में कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। बैंक निफ्टी 0.08 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 26,542.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं रुपए में कमजोरी से निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.89 फीसदी बढ़ा है। इसके अलावा फार्मा इंडेक्स 0.90 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.53 फीसदी बढ़ा है।
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
सेंसेक्स पर हैवीवेट शेयरों में इंफोसिस, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक 0.41 से 2.65 फीसदी तक बढ़े हैं। वहीं एचयूएल, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी, कोटक बैंक और एसबीआई 0.75 से 0.12 फीसदी तक गिरे है।
ट्रेड वार से सहमे अमेरिकी बाजार
अमेरिका और चीन में एक बार फिर ट्रेड वार का टेंशन बढ़ गया है। गुरुवार के कारोबार में डाओ जोंस 26 अंक गिरकर 25,175 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 65 अंक की बढ़त के साथ 7,761 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 7 अंक चढ़कर 2,782 के स्तर पर बंद हुआ।