कोटा। अगर आपकी ट्रेन किसी कारण रद्द हो जाती है, तो रिफंड की चिंता न करें। रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत और सुविधा को ख्याल रखते हुए ट्रेन रद्द होने पर पूरा पैसा रिफंड करने का फैसला लिया है। इससे पहले ट्रेन रद्द होने पर यात्रियों को रिफंड के लिए काफी इंतजार करना होता था।
नए नियम के तहत ट्रेन रद्द होने पर पीएनआर (पैसेंजर नेम रिकॉर्ड) भी खुद ही रद्द हो जाएगा। जिस अकाउंट से टिकट बुक की गई होगी, उसी अकाउंट में पैसा रिफंड हो जाएगा। इससे पहले रेलवे ने टिकट बुकिंग को और बेहतर बनाने के लिए यात्रियों को नई सुविधा दी हैं। नई सुविधा के तहत अब तत्काल टिकट बुकिंग को तेजी से किया जा सकता है।
अब यात्री एंड्रॉयड मोबाइल ऐप आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट के जरिये भी रेल टिकट बुक कर सकते हैं, जिसके तहत यात्रियों को अपनी यात्रा के एक दिन पहले टिकट बुक कराने होंगे। एसी कोच के टिकट की बुकिंग 10 बजे से शुरू होगी, जबकि अन्य श्रेणियों के टिकट के लिए 11 बजे से बुकिंग शुरू होगी।