नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। ऑटो को छोड़ बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स में कमजोरी से कारोबार के अंत में सेंसेक्स 95 अंक गिरकर 35,227 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 40 अंक टूटकर 10,696 के स्तर पर क्लोज हुआ। बेहतर बिक्री आंकड़े से ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली। लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में ज्यादा गिरावट दिखी।
मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों का खराब प्रदर्शन : कारोबार में लार्जकैप शेयरों के मुकाबले मिडकैप औऱ स्मॉलकै शेयरों में ज्यादा बिकवाली दिखी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.01 फीसदी गिरकर 15852.51 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.42 फीसदी की गिरावट रही। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.57 फीसदी टूटकर 1678.96 के स्तर पर बंद हुआ।
मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, ब्लू डार्ट, चोलामंडलम फाइनेंस, टोरेंट फार्मा, पीईएल, टोरेंट पावर, बायरकॉर्प, टीवीएस मोटर्स, अशोक लेलैंड, क्रिसिल 1.61 से 4.91 फीसदी तक बढ़े। वहीं आरकॉम, जीएमआर इंफ्रा, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, रिलायंस निप्पॉन, सेल, एमफैसिस, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग, सन टीवी और एलटीआई 12.03 से 3.40 फीसदी तक गिरे।
IT, मेटल, ऑटो शेयरों में तेजी, बैंक शेयर लुढ़के : बाजार में कारोबार के दौरान बैंकिंग शेयरों में कमजोरी दिखी रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 26,872.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.52%, आईटी इंडेक्स 0.81%, एफएमसीजी इंडेक्स 0.28%, मेटल इंडेक्स 1.02% और फार्मा इंडेक्स 0.51% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.73 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट :कारोबार के दौरान हैवीवेट शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो, मारुति, एलएंडटी, कोल इंडिया, सन फार्मा, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, टीसीएस, एचयूएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.43 से 3.36 फीसदी तक बढ़े। हालांकि पावरग्रिड, ओएऩजीसी, अडानी पोर्ट्स, एसबीआई, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी 2.27 से 0.39 फीसदी तक गिरे।
ट्रेड वार से टूटे अमेरिकी बाजार :अमेरिका औऱ यूरोप में ट्रेड वार का असर अमेरिकी बाजारों पर दिखा। जिससे गुरुवार के कारोबार में डाओ जोंस 252 अंक लुढ़ककर 24,416 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 20 अंक गिरकर 7,442 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.69 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,705 के स्तर पर बंद हुआ।