नई दिल्ली । पेट्रोल-डीजल के बाद अब एलपीजी भी महंगी हो गई है। सब्सिडी वाले सिलेंडर के रेट 2.42 रुपए तक बढ़े हैं। बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 49.50 रुपए तक महंगा हुआ है।
दिल्ली में इण्डेन गैस का सब्सिडी वाला 14.2 किलो का सिलेंडर 493.55 रुपए का हो गया है। मुंबई में कीमत 491.31 रुपए हो गई है।
सब्सिडी वाला सिलेंडर 2.42 रुपए तक महंगा
– दिल्ली में सब्सिडी वाला सिलेंडर 2.34 रुपए और बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 48 रुपए महंगा हो गया है।
– होटल और रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होने वाला सिलेंडर 77 रुपये महंगा होकर अब 1244.50 रुपए का हो गया है।
बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 49.50 रुपए तक महंगा
शहर अब पहले कितना महंगा
दिल्ली 698.50 रुपए 650.50 48
मुंबई 671.50 रुपए 623 रुपए 48.50
कोलकाता723.50 रुपए 674 रुपए 49.50
चेन्नई 712.50 रुपए 663 रुपए 49.50
(1 जून से इण्डेन गैस के रेट)