नई दिल्ली। लगातार 6वें दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। इंफोसिस के नतीजे के पहले रुपए में कमजोरी से आईटी शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला। जिससे कारोबार के अंत में सेंसेक्स 161 अंक की बढ़त के साथ 34,101 और निफ्टी 41 अंक चढ़कर 10,459 के स्तर पर बंद हुआ।
हैवीवेट टीसीएस (4.04%) और इंफोसिस (3.41%) में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी, बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज हरे निशान में बंद हुए। लेकिन रियल्टी, मेटल, ऑयल एंड गैस, फार्मा औऱ एफएमसीजी में गिरावट रही।
इसके पहले, आईआईपी और सीपीआई डाटा आने से पहले बाजार में कमजोरी देखने को मिली। वहीं शुक्रवार को इंफोसिस के चौथे क्वार्टर के नतीजे जारी होेंगे जिससे सेंटीमेंट्स कमजोर हुआ। सेंसेक्स 47 अंक की बढ़त के साथ 33.987.55 के स्तर पर खुला।
वहीं निफ्टी की शुरुआत 7 अंक की गिरावट के साथ 10,410.65 के स्तर पर हुई। आज के कारोबार में सेंसेक्स 34 हजार के लेवल को पार करते हुए 34177.44 का हाई बनाया, जबकि निफ्टी 10,469.90 के स्तर तक पहुंचा।
मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में मिला-जुला कारोबार
कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स में 0.07 फीसदी हल्की गिरावट है। हालांकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.03 फीसदी मामूली बढ़त है।
मिडकैप शेयरों में फ्यूचर रिटेल, बायोकॉन, टाटा ग्लोबल, गृह फाइनेंस, यूबीएल, एलटीआई, नैटको फार्मा, नेशनल एल्युमीनियम, कोलगेट पामोलिव 0.93-2.24 फीसदी तक बढ़े हैं।
ऑटो-आईटी में तेजी, मेटल-बैंक औऱ रियल्टी टूटे
सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो, आईटी और मीडिया में तेजी देखने को मिल रही है। रुपए में कमजोरी से निफ्टी आईटी इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.70 फीसदी बढ़ा है। ऑटो इंडेक्स 0.18 फीसदी और मीडिया इंडेक्स 0.28 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.26 फीसदी गिरकर 25,032.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा एफएमसीजी इंडेक्स 0.30%, मेटल इंडेक्स 0.75%, फार्मा इंडेक्स 0.38% और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 0.57% गिरा है।
ऑयल रिटेलर्स स्टॉक्स लुढ़के
क्रूड की कीमतें 4 साल के हाई पर पहुंचने से ऑयल रिटेल कंपनियों के स्टॉक्स में गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.42 फीसदी गिरा है। बीपीसीएल (1.72%), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (1.63%), आईओसी (1.40%) की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।वहीं बुधवार को सरकार ने ऑयल मार्केटिंग कंपनियों से 1 रुपए प्रति लीटर तक का बोझ उठाने को कहा था। इससे भी स्टॉक पर दबाव देखने को मिला था।
अमेरिकी बाजार गिरे, डाओ जोंस 0.90% टूटा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रूस को चेतावनी से अमेरिकी बाजारों में घबराहट का माहौल देखने को मिला। बुधवार के कारोबार में डाओ जोंस 219 अंक की गिरावट के साथ 24,190 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 25 अंक की कमजोरी के साथ 7,069 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 15 अंक लुढ़ककर 2,642 के स्तर पर बंद हुआ।
Update
03:07 PM
78350 रु के नए हाई पर पहुंचा MRF का स्टॉक
टायर मैन्युफैक्चरर कंपनी एमआरएफ का स्टॉक 78350 रुपए के हाई पर पहुंच गया। बीएसई पर स्टॉक में 2.35 फीसदी की तेजी आई।
10:05 AM
आईडीबीआई बैंक का स्टॉक 3% गिरा
आरबीआई ने आईडीबीआई बैंक पर 3 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। आईआरएसी नियमों का पालन नहीं करने पर जुर्माना लगा है। आईआरएसी मतलब इनकम रिकनिशन एंड असेट क्लासिफिकेशन। इस खबर से गुरूवार के कारोबार में बीएसई पर आईडीबीआई बैंक का स्टॉक 3.18 फीसदी टूट गया।