नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले निगेटिव संकेतों और एफएंडओ की एक्सपायरी के दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरवाट के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा टूट गया है। वहीं निफ्टी 10,125 के नीचे फिसल गया है। हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, इंफोसिस, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, मारुति और एचयूएल में बिकवाली से बाजार पर दबाव है।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो एनएसई पर बैंक, मेटल समेत सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। इससे पहले, सेंसेक्स 76 प्वाइंट्स गिरकर 33,098 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 41 अंक की कमजोरी के साथ 10,144 के स्तर पर हुई।
मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी
शुरुआती कारोबार में लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.61 फीसदी गिरा है, जबकि बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.68 फीसदी की गिरावट हुई है।
मिडकैप शेयरों में बर्जर पेंट्स, पीएनबी हाउसिंग, ओबेरॉय रियल्टी, बायोकॉन, बायर क्रॉप, नैटको फार्मा, इमामी लिमिटेड, कॉनकोर, आईआईएफएल, जीएसके कंज्यूमर 0.65-3.04 फीसदी तक बढ़े हैं। लेकिन वक्रांगी, आईडीबीआई, आरकॉम, अडानी पावर, डालमिया भारत, जिंदल स्टील, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक, टोरेंट पावर, सेल और अजंता फार्मा 4.98-2.11 फीसदी तक गिरे।
सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में
एनएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.45 फीसदी दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.73 फीसदी टूटकर 24,255.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी मेटल में 1.30%, ऑटो में 0.37%, आईटी में 0.54%, रियल्टी में 0.82% और एफएमसीजी में 0.26% गिरा है।
हालांकि बीएसई कंज्यूमर डुरेबल्स इंडेक्स में हल्की बढ़त है, जबकि बीएसई कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर इंडेक्स में कमजोरी दिख रही है।
अमेरिकी बाजार फिसले
मंगलवार के कारोबार में टेक्नोलॉजी शेयरों में गिरावट से अमेरिकी बाजार लुढ़ककर बंद हुए। डाओ जोंस 345 अंक गिरकर 23,858 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 212 अंक की भारी गिरावट के साथ 7,009 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 46 अंक की कमजोरी के साथ 2,613 के स्तर पर बंद हुआ।
Update
10:44 AM
तेजस नेटवर्क में 3% तक का उछाल, ऑर्डर मिलने का असर
बुधवार के कारोबार में तेजस नेटवर्क में 3 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई। कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि उसे भारतनेट प्रोजेक्ट के तहत बीएसएनएल की तरफ से 336 करोड़ रुपए का एक्पेंसन ऑर्डर मिला। इस खबर से बीएसई पर तेजस नेटवर्क का स्टॉकक 2.8 फीसदी बढ़कर 377 रुपए के भाव पर पहुंच गया।
10:32 AM
बंपर लिस्टिंग के बाद 3% टूटा बंधन बैंक
मंगलवार को बंधन बैंक स्टॉक मार्केट में बंपर लिस्टिंग हुई थी। लेकिन बुधवार के कमजोर बाजार में बंधन बैंक के स्टॉक में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। बीएसई पर बंधन बैंक का स्टॉक 3.14 फीसदी गिरकर 462.20 रुपए के भाव पर आ गया।
10:29 AM
फोर्टिस हेल्थकेयर ने मनिपाल को बेचा बिजनेस, स्टॉक 10% टूटा
कई महीनों तक चले मोलभाव के बाद फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड ने अस्पताल का बिजनेस मनिपाल हेल्थ इंटरप्राइजेस व टीपीजी कैपिटल्स को बेचने का फैसला कर लिया है। बिजनेस बेचने की खबर से बुधवार के कारोबार में फोर्टिस का स्टॉक 10 फीसदी तक टूट गया। बीएसई पर स्टॉक 9.97 फीसदी गिरकर 128.25 रुपए के निचले स्तर पर आ गया।
10:26 AM
HAL की कमजोर लिस्टिंग, इश्यू प्राइस से 5% डिस्काउंट पर लिस्ट
डिफेंस सेक्टर में काम करने वाली हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की कमजोर लिस्टिंग हुई। एनएसई पर HAL का स्टॉक 5.19 फीसदी डिस्काउंट के साथ 1,152 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं बीएसई पर स्टॉक 3.8 फीसदी डिस्काउंट के साथ 1169 रुपए पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद स्टॉक में तेजी आई औऱ बीएसई पर स्टॉक 1184 के हाई पर पहुंच गया।
09:30 AM
गिरावट के साथ बाजार की शुरुआत
ग्लोबल मार्केट से मिले निगेटिव संकेतों से बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरवाट के साथ हुई। सेंसेक्स 76 प्वाइंट्स गिरकर 33,098 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 41 अंक की कमजोरी के साथ 10,144 के स्तर पर हुई।
09:30 AM
रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ खुला
सप्ताह के तीसरे ट्रेडिंग सेशन में डॉलर की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की मजबूती के साथ 64.88 के स्तर पर खुला। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे गिरकर 64.98 के स्तर पर बंद हुआ था।
09:29 AM
एशियाई बाजारों में कमजोरी
अमेरिकी बाजारों से मिले संकेतों से बुधवार को एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 10,146.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 378 अंक गिरकर 20,940 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 340 अंक की गिरावट के साथ 30,451 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 1.34 फीसदी लुढ़ककर 2420 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।, जबकि ताइवान इंडेोक्स 0.86 फीसदी गिरकर 10,892 अंक पर कारोबार रहा है। शंघाई कम्पोजिट में 0.80 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स 1.06 फीसदी की कमजोरी के साथ 3403 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।