मेवाड़ हॉस्पिटल ग्रुप पर छापा, 90 लाख की अघोषित नकदी एवं ज्वेलरी मिली

0
903

कोटा/उदयपुर। मेवाड़ हॉस्पिटल ग्रुप और यूनाइटेड नेचुरल स्टोन ग्रुप की अघोषित संपत्ति को लेकर 20 टीमों के 100 से अधिक आयकर अधिकारियों और कर्मचारियों की छापेमार कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। आयकर टीमें दोनों समूहों के अकाउंट्स रिकॉर्ड व दस्तावेजों से संपत्ति व अघोषित संपत्ति की पड़ताल में लगी रही।

कार्रवाई आयकर विभाग के इनवेस्टीगेशन विंग के ज्वॉइंट डायरेक्टर एम. रघुवीर के नेतृत्व में चल रही है। विभागीय सूत्रों के अनुसार अभी तक आयकर टीमों को मेवाड़ हॉस्पिटल ग्रुप के घर, ऑफिस, हॉस्पिटल सहित विभिन्न ठिकानों पर मारे गए छापों में 30 लाख रुपए नकद और करीब 60 लाख रुपए की ज्वैलरी बरामद हुई है। संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं, जिसकी पड़ताल की जा रही है। टीमें रिकॉर्ड का मिलान कर रही हैं, जिसमें कई स्तर पर अंतर सामने आया है।