होटल फेडरेशन हाड़ौती के पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार के लिए कटिबद्ध: माहेश्वरी
कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी महासचिव संदीप पाडिया सचिव कौशल बंसल ने आज संभागीय आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत से भेंट कर कोटा के पर्यटन विकास को लेकर चर्चा की।
बैठक में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं सचिव कौशल बंसल ने बताया कि पिछले करीब 9 माह से हाड़ौती में पर्यटन को लेकर बेहतरीन प्रयास किये जा रहे हैं। इसके चलते कोटा महोत्सव, ट्रैवल मार्ट में भागीदारी, सेविनियर का प्रकाशन, यूट्यूबर्स द्वारा हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का प्रचार- प्रसार, फिल्म फेस्टिवल, बर्ड फेयर जैसे आयोजन किए गए और निरंतर इस दिशा में होटल फेडरेशन एवं पर्यटन से जुड़े लोगों द्वारा निरंतर भागीदारी निभाई जा रही है।
माहेश्वरी ने संभागीय आयुक्त को बताया कि हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार प्रसार के लिए आने वाले समय में कई आयोजन किये जा रहे हैं, जिसमें कोटा ट्रैवल मार्ट का वृहद आयोजन भी प्रस्तावित है। इसके लिए राज्य सरकार से दो करोड़ का बजट मांगा गया है। माहेश्वरी ने कहा कि हाड़ोती में दो बड़े अभ्यारण्य मुकुंदरा एवं रामगढ़ को विकसित करने में विलंब किया जा रहा है। यहां पर बाघों की मंजूरी मिलने के बाद भी अभी तक बाघ नहीं लाये जा रहे हैं।
जब तक कोर एरिया में सफारी शुरू नहीं की जाएगी। तब तक यहां पर विजिटर भी नहीं आ पाएंगे। इसी के साथ चंबल में वाटर स्पोर्ट और क्रूज की शुरुआत की जाए और केशोरायपाटन मंदिर का पुनः सौंदर्यीकरण का कार्य व मथुराधीश मंदिर के कॉरिडोर का कार्य भी शीघ्र शुरू किया जाए। ताकि यहां के पर्यटन को नई दिशा मिल सके।
माहेश्वरी ने बताया कि अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में कोटा में पर्यटन विकास को बढ़ावा देने एवं पर्यटन में निवेश व प्रचार- प्रसार के लिए एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पूरे देश की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया यूट्यूबर ब्लॉगर ट्रैवल प्लानर्स को बुलाया जा रहा है। जिनको दो दिन के प्रवास के दौरान हाड़ौती के पर्यटन स्थलों के भ्रमण के साथ-साथ उनकी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। साथ ही हाड़ोती के टूर पैकेज एवं पर्यटन से जुड़े विषयों पर चर्चा और सेमिनारों का आयोजन भी किया जाएगा।
उन्होंने संभागीय आयुक्त से आग्रह किया कि कोटा में अच्छे होटल रिसोर्ट में निवेश करने वालों को यहां संपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। कोटा में पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए देश के कहीं बड़े होटल ग्रुप कोटा में प्रवेश कर चुके हैं, जिसमे अनंता, सरोवर प्रीमियर, फ्रंट, लेमन ट्री, क्लाकर्स ग्रुपों का यहां प र्दापण हो चुका है और भी कहीं बड़े ग्रुप कोटा में निवेश करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं ।
प्रतिनिधिमंडल में मौजूद दी एसएसआई एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी, सचिव अनुज माहेश्वरी एवं कोषाध्यक्ष आशुतोष जैन ने बताया कि कोटा में औद्योगिक विकास को लेकर अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में औद्योगिक एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही 23 मार्च को कोटा में एजुकेशन इंडस्ट्रियल मेडिकल पर्यटन टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक बडा आयोजन किया जा रहा है। फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की बहन मनारा चोपड़ा को आमंत्रित किया गया है। हाड़ोती के इन सेक्टरों को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है ।
संभागीय आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हाड़ौती के विकास को लेकर जो भी अवरोध आ रहे हैं, उनको दूर करने के लिए वे पूरा प्रयास करेंगे। पर्यटन विकास को लेकर निरंतर आयोजन होते रहना चाहिए। कोटा में अप्रैल के प्रथम सप्ताह में होने वाल्व इस आयोजन में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा भी पूरी भागीदारी निभाई जाएगी। कोटा में ट्रेवल मार्ट के वृहद स्तर पर आयोजन के लिए संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता है। निश्चित ही हाड़ौती के टूरिज्म विकास के लिए यह मिल का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन व दी एसएसआई एसोसियेशन द्वारा संभागीय आयुक्त को गुलदस्ता प्रतीक चिन्ह भेटकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया गया। हाड़ौती पर्यटन की सेविनियर की प्रति भी उनका भेंट की गई। संभागीय आयुक्त ने सेविनियर में प्रकाशित हाड़ौती के पर्यटन स्थलों के चित्रण को देखकर सराहना करते हुए कहा कि हाड़ोती में बेहतरीन पर्यटन स्थलों की भरमार है और हाडोती में पर्यटन विकास की विपुल संभावनाएं हैं, जिसको राष्ट्रीय मानचित्र पर लाने के लिए प्रचार -प्रसार की आवश्यकता है।