कोटा। लिनेश प्रांत क्लब स्वयं सिद्ध की डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस व अवार्ड सेरेमनी ‘सार्थक कदम’ का आयोजन बूंदी रोड स्थित माहेश्वरी रिसोर्ट पर किया गया। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश एवं राजस्थान से आई 100 से महिला अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लिनेश अनुभा जैन द्वारा की गयी। इस अवसर पर वर्ष 2024 के शानदार सेवा कार्य के लिए सभी को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, विशिष्ठ अतिथि महासचिव सन्दीप पाडिया, सुधीर जैन एवं प्रेम जैन थे।
अध्यक्ष अनुभा जैन ने कहा कि हमने कोटा के पर्यटन स्थलों के बारे में बहुत कुछ सुना था। इसलिए हमने इस कांफ्रेंस का कोटा में ही आयोजन करने का निर्णय लिया। हमें पता चला कि कोटा में सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थल रिवर फ्रंट है तो हमने कांफ्रेंस के साथ-साथ कोटा के पर्यटन स्थलों के भ्रमण का भी कार्यक्रम बनाया। हमें कोटा का माहौल देखकर काफी प्रसन्नता है।
उन्होंने बताया कि उनकी संस्था की 100 से अधिक महिला प्रतिनिधि तीन दिन के प्रवास पर कोटा महोत्सव के साथ कोटा के पर्यटन स्थलों का अवलोकन करने के लिए जयपुर, ग्वालियर, इंदौर, गुना एवं अशोक नगर आदि शहरों से यहां आई हैं।
इस अवसर पर होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि यदि पड़ोसी राज्यों से समाज सेवी संस्थाएं भी पर्यटन भ्रमण के साथ-साथ कॉन्फ्रेंस आदि का कोटा में आयोजन करती हैं तो उनको कोटा में सभी सुविधाओं के साथ-साथ यहां के बेहतरीन पर्यटन स्थलों के भ्रमण भी करवाया जा रहा है। इस ग्रुप को भी हमने कोटा के सभी पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया है। सभी सदस्यों ने कहा कि हम कोटा के पर्यटन स्थलों के बारे में अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार करेंगे।