जयपुर। Rain Alert Rajasthan: मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में 13 से 16 मार्च के बीच एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं बारिश या हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 14 और 15 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग व जोधपुर में दोपहर बाद बादल गरजने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
अगले तीन दिन इन जिलों में सुहावना होगा मौसम
- 13 मार्च गुरुवार को जयपुर, चुरू, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर और धौलपुर जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।
- 14 मार्च शुक्रवार को गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चुरू, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली और धौलपुर जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।
- 15 मार्च शनिवार को जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, झालावाड़ और बारां जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।
- 16 मार्च रविवार को हनुमानगढ़, चुरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर और भरतपुर में हल्की बरसात होने की सम्भावना है।
अगले सात दिन के लिए प्रदेश के मौसम का पूर्वानुमान
- 13 मार्च (गुरुवार)- जयपुर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर और जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
- 14 मार्च (शुक्रवार)- जयपुर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर एवं जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की उम्मीद है।
- 15 मार्च (शनिवार)- जयपुर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर एवं जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं हल्की बरसात होने का पूर्वानुमान है।
- 16 मार्च (रविवार)- जयपुर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर एवं जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं पानी गिरने की संभावना है।
- 17 मार्च (सोमवार)- पूरे प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
- 18 मार्च (मंगलवार)- पूरे प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
मुख्य मौसम तंत्र का हाल
पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में अब पश्चिमी अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में औसत समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर स्थित है। दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। अक्षांश 23°N के उत्तर में देशांतर 93°E के साथ-साथ ट्रफ अब औसत समुद्र तल से 1.5 किमी से 5.8 किमी ऊपर देखा जा रहा है।