कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला गुरुवार से संसदीय क्षेत्र कोटा-बून्दी के चार दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। वे इस दौरान विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में भाग लेंगे। बिरला गुरुवार सुबह 6.15 बजे श्री राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी में दिव्य फागोत्सव एवं विराट संकीर्तन परिक्रमा में सम्मलित होंगे।
10:30 बजे गिरधरपुरा स्थित कुंद-कुंद कहान दिगंबर जैन मंदिर में आचार्य धरसेन जैन महाविद्यालय के “दीक्षांत समारोह”, सायं 7:00 बजे पुरानी सब्जीमंडी, इंद्रा मार्केट में आयोजित बाबा खाटू श्याम की विशाल भजन संध्या, 7:30 बजे उम्मेद क्लब में रोटरी के होली मिलन समारोह व रात्रि 9:00 बजे आर.के.पुरम स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में आयोजित होली मिलन एवं सांस्कृतिक संध्या व प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
स्पीकर बिरला शुक्रवार को कैथूनीपोल स्थित पैतृक आवास पर क्षेत्रवासियों के साथ होली का पर्व मनाएंगे। इसके अतिरिक्त सांय 6 बजे कैथून में हिरण्यकश्य दहन कार्यक्रम व सायं 7 बजे खण्डेलवाल समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।