कोटा/ सांगोद/ दीगोद। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर गुरुवार से 6 दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे सांगोद विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विभिन्न होली मिलन समारोह में भाग लेंगे। इस दौरान 34 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे।
दीगोद मंडल के अध्यक्ष बंटी खंडेलवाल ने बताया कि श्रीनागर बुधवार रात को ही कोटा पहुंच गए हैं। वे 13- 14 मार्च को कार्यकर्ताओं से होली की राम-राम करेंगे। उन्होंने बताया कि 15 मार्च को ऊर्जा मंत्री श्री नागर 10:30 बजे सामुदायिक भवन दीगोद में आयोजित दीगोद मंडल के होली मिलन समारोह में उपस्थित होंगे।
इसके बाद 1 बजे सीमलिया मंडल की ओर से लक्ष्य वाटर पार्क में आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह में पहुंचेंगे। वहीं 4 बजे बपावर मंडल की ओर से वृंदावन गार्डन में आयोजित होली मिलन समारोह में उपस्थित होंगे। वे रात्रि विश्राम सांगोद में ही करेंगे। इसके बाद 16 मार्च को 10:30 बजे कर्णेश्वर गौशाला कनवास में तथा 3 बजे आवां चौराहा देवली- सांगोद रोड पर आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह में हिस्सा लेंगे।
उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर 17 मार्च को 12 बजे ग्राम कोटसुआं स्थित महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे। जहां 40 लाख रुपए की लागत से बनने वाली संपर्क सड़क, 2 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से प्रस्तावित दीगोद – कोटसुआं सड़क पर क्षतिग्रस्त पुलिया के पुनर्निर्माण कार्य, 2 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से चंद्रावला सड़क पर क्षतिग्रस्त पुलिया के पुनर्निर्माण, 79 लाख रुपए की लागत से मिसिंग लिंक सड़क निमोदा से चंद्रावला के निर्माण कार्य, 5 करोड़ 54 लाख रुपए की लागत से ग्राम चंद्रावला में लोकल नाला चामला खाल पर चंद्रावला डायवर्जन निर्माण कार्य, 1 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत से चंद्रावला में समलेश्वर महादेव एनीकट निर्माण कार्य तथा 56 लाख रुपए की लागत से कोटसुआं विद्यालय में दो नवीन कक्षा कक्ष एवं दो शौचालय के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।
उन्होंने बताया कि मंत्री श्री नागर 17 मार्च को ही 2 बजे सहकारी समिति निमोदा और 4 बजे पंचायत मुख्यालय डूंगरज्या में आयोजित शिलान्यास समारोह में भी भाग लेंगे। इस दौरान वे 2 करोड़ 91 लाख रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।
वे दीगोद- निमोदा हरिजी- छीपड़दा संपर्क सड़क के विलेज पोर्शन से सीसी व नॉन पैचेबल सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। साथ ही हरिपुरा से छीपड़दा के मध्य 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पुलिया के निर्माण कार्य एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय निमोदा हरिजी में तीन नवीन कक्षा कक्ष के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास करेंगे। वे डूंगरज्या में 90 लाख रुपए की लागत से प्रस्तावित संपर्क सड़क का शिलान्यास करेंगे।
कनवास मंडल अध्यक्ष सत्यवान नागर ने बताया कि ऊर्जा मंत्री नागर 18 मार्च को 11 बजे आवासीय विद्यालय कनवास में तथा 2 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण सावनभादो में तकरीबन 17 करोड रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि मंत्री श्रीनागर कनवास में 30 लाख रुपए की लागत से बनने वाली मैथी की तलाई का मरम्मत एवं नवीनीकरण के कार्य का शिलान्यास करेंगे।
इस दौरान 89 लाख रुपए की लागत से कनवास में निर्मित रामनगर टापरिया तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का तथा 19 लाख 42 लाख रुपए की लागत से कनवास के मेहतो का घाट एनीकट के निर्माण कार्य, 57.68 लाख रुपए की लागत से आरु नदी पर छोटी देहाडी एनीकट की मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा 15 करोड रुपए की लागत से सावनभादो नहर में शेष मुख्य नहर की वितरिकाओं के तृतीय चरण के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास भी किया जाएगा।