Market: शानदार रिकवरी के साथ निफ्टी 22490 के पार, सेंसेक्स लाल निशान पर बंद

0
6

नई दिल्ली। Stock Market Closed: सप्ताह के दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव का दौर देखने को मिला। आज 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 73,743.88 पर खुला था, जो 74,195.17 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। अंत में यह 12.85 (0.02%) की गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 22,345.95 पर खुला था, जो 22,522.10 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। इसके बाद अंत में यह 37.60 (0.17%) चढ़कर 22,497.90 पर बंद हुआ।

BSE मिडकैप इंडेक्स में 0.7% की बढ़ोतरी हुई, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.7% की गिरावट आई। निफ्टी में सबसे ज्यादा फायदा उठाने वाले शेयरों में ट्रेंट, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, श्रीराम फाइनेंस और बीपीसीएल शामिल थे। वहीं, सबसे ज्यादा नुकसान वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड कॉर्प और एमएंडएम शामिल था।

सेक्टर्स की बात करें तो मेटल, रियल्टी, टेलीकॉम, ऑयल एंड गैस में 0.5 से 3% तक की बढ़ोतरी हुई, जबकि ऑटो, आईटी और बैंक सेक्टर में 0.3 से 0.7% के बीच गिरावट देखी गई। बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ नीति में बार-बार बदलाव और इससे पैदा हुई अनिश्चितता का असर अमेरिकी शेयर बाजारों पर दिखने लगा है। कल S&P 500 में 2.6% और नैस्डैक में 4% की गिरावट आई, जो ट्रंप के टैरिफ और साल के अंत तक अमेरिका में मंदी की आशंका का बाजार का जवाब है।