नई दिल्ली। Toyota hilux pickup black edition launched: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में अपनी पॉपुलर पिकअप हिलक्स का नया ब्लैक एडिशन वैरिएंट लॉन्च किया है। बता दें कि हिलक्स ब्लैक एडिशन की बुकिंग भारत में सभी टोयोटा डीलरशिप पर शुरू हो गई है। जबकि इसकी डिलीवरी मार्च, 2025 में शुरू होगी। भारतीय मार्केट में हिलक्स ब्लैक एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 37,90,000 रुपये रखी गई है। आइए जानते हैं ऑल-ब्लैक हिलक्स के डिजाइन, फीचर्स, पावरट्रेन और इसकी खासियत के बारे में विस्तार से।
डिजाइन
हिलक्स ब्लैक एडिशन अपने ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर थीम के साथ सबसे अलग है। इसमें ब्लैक फ्रंट रेडिएटर ग्रिल, ब्लैक फेंडर गार्निश, ब्लैक फ्यूल लिड गार्निश और कस्टमाइज्ड हब कैप के साथ 18-इंच ब्लैक अलॉय व्हील शामिल हैं। इसके अलावा, कार में ब्लैक आउटसाइड रियर-व्यू मिरर (ORVM) कवर, ब्लैक डोर हैंडल, ब्लैक डोर मोल्डिंग, शार्प स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स और LED रियर कॉम्बिनेशन लैंप भी मौजूद हैं।
केबिन
दूसरी ओर इंटीरियर में लेदर अपहोल्स्ट्री, डुअल-जोन फुली ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ एंड्रॉइड ऑटो एंड ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाली 8-इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन दी गई है। इसके अलावा, कार में 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, ऑटो-डिमिंग के साथ क्रूज कंट्रोल भी दिया गया है।
पिकअप की सेफ्टी
पावरट्रेन के तौर पर हिलक्स ब्लैक एडिशन में 2.8-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन लगा है। कार का इंजन 500Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि कार के इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। दूसरी ओर सेफ्टी के लिए हिलक्स ब्लैक एडिशन में 7-एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।