शेयर बाजार पर चढ़ा हरा रंग फीका पड़ा, सेंसेक्स 98 अंक गिरकर 74129 पर

0
6

नई दिल्ली। Stock Market Opened: होली से पहले शेयर बाजार पर हरा रंग चढ़ने लगा है। बीएसई के 30 शेयरों वाले बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स की ग्रीन ओपनिंग हुई है। वहीं, एनएसई के निफ्टी ने भी आज के दिन की शुरुआत हरे रंग से की है। सेंसेक्स 362 अंकों की तेजी के साथ 74392 के लेवल पर खुला। जबकि, निफ्टी 71 अंक ऊपर 22541 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा।

सुबह 9:45 बजे होली से पहले शेयर बाजार पर रंग तो हरा चढ़ा, लेकिन बहुत जल्द फीका पड़ने लगा। सेंसेक्स 74401 तक पहुंचने के बाद फिसलकर 74129 पर आ गया है। इसमें बढ़त अब 98 अंकों की रह गई है। निफ्टी भी अब केवल 15 अंक ऊपर 22485 पर है। बीईएल, ओएनजीसी, टाटा स्टील, अडानी एंटरप्राइजेज और बजाज फाइनेंस के शेयर निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में हैं।

कल लाल निशान पर हुआ था बाजार
आईटी शेयरों की अगुवाई में बुधवार को भारतीय शेयर बाजार सूचकांक मामूली नुकसान के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 72.56 अंक या 0.10 प्रतिशत गिरकर 74,029.76 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 27.40 अंक या 0.12 प्रतिशत कम होकर 22,470.50 पर बंद हुआ।

ग्लोबल मार्केट का हाल

  • एशियाई बाजार: अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों में नरमी के बाद वॉल स्ट्रीट पर रातोंरात बढ़त हुई और गुरुवार को एशियाई बाजारों में एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 1.22 प्रतिशत चढ़ा, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 0.96 प्रतिशत बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक 0.70 प्रतिशत बढ़ा। जबकि, कोस्डैक 0.47 प्रतिशत मजबूत हुआ। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने भी मजबूत शुरुआत का संकेत दिया।
  • गिफ्ट निफ्टी टुडे: गिफ्ट निफ्टी 22,555 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 25 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था।
  • वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को उम्मीद से अधिक मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बाद मिश्रित बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 82.55 अंक या 0.20 प्रतिशत गिरकर 41,350.93 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 27.23 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 5,599.30 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 212.36 अंक या 1.22 प्रतिशत उछलकर 17,648.45 पर बंद हुआ।