नई दिल्ली। Stock Market Update: शुरुआती बढ़त गंवाकर सेंसेक्स अब 141 अंक नीचे 73961 पर आ गया है। निफ्टी भी अब 51 अंकों के नुकसान के साथ 22446 पर है। दोनों सूचकांकों के लाल होने में इन्फोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक, टीसीएस और टेक महिंद्रा जैसी दिग्गज आईटी कंपनियों के शेयरों का हाथ है।
सुबह 9:30 बजे इन्फोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक, टीसीएस और टेक महिंद्रा जैसी दिग्गज आईटी कंपनियों के शेयरों की पिटाई के चलते बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवा दी है। सेंसेक्स-निफ्टी अब दोनों लाल निशान पर आ गए हैं।
सुबह 9:25 बजे सेंसेक्स अभी 107 अंक ऊपर 74209 पर है। निफ्टी भी 20 अंकों की बढ़त के साथ 22515 पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स में अभी टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड और एनटीपीसी हैं। इनमें 1.24 पर्सेंट से 2.85 पर्सेंट तक की तेजी है। आज टेक शेयरों की पिटाई चल रही है। इन्फोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक, टीसीएस और अेक महिंद्रा निफ्टी टॉप लूजर्स हैं।
इससे पहले सुबह 9:15 बजे घरेलू शेयर मार्केट की शुरुआत आज हरे रंग के साथ हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने कारोबार की शुरुआत 168 अंकों की बढ़त के साथ 74270 के लेवल से की। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 38 अंक ऊपर 22536 पर खुला। प्री-ओपनिंग में इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज भी भारी गिरावट दिखी। मंगलवार को यह 27 पर्सेंट से अधिक टूट गया था।