Stock Market: सेंसेक्स 371अंक लुढ़ककर 73743 खुला, निफ्टी 22350 से नीचे

0
8

नई दिल्ली। Stock Market Opened: अमेरिका और एशिया के बाजारों के बाद घरेलू शेयर मार्केट में भी कमजोरी नजर आ रही है। मंगलवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 371 अंकों के नुकसान के साथ 73743 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने गिरावट का शतक लगाकर 114 अंक नीचे 22345 के लेवल से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही इंडसइंड बैंक का शेयर क्रैश हो गया। इसमें 10 फीसद की गिरावट है और यह 810.55 रुपये पर आ गया है।

सुबह 9:45 बजे शेयर मार्केट में गिरावट के बीच निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में बीपीसीएल, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, अडानी एंटरप्राइजेज और बीईएल जैसे स्टॉक्स हैं। वहीं, इंडसइंड बैंक का शेयर क्रैश हो गया है। इसमें 15 पर्सेंट की गिरावट है और यह निफ्टी टॉप लूजर है। इसके अलावा इन्फोसिस 3.30, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.18, विप्रो 2.47 और बजाज फिनसर्व 1.62 पर्सेंट टूट चुका है

ग्लोबल मार्केट का हाल

  • एशियन मार्केट: वॉल स्ट्रीट पर रातोंरात गिरावट के चलते एशियाई बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। जापान के निक्केई 225 में 2.7 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 2.8 प्रतिशत गिर गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.19 प्रतिशत और कोस्डैक 2.22 प्रतिशत गिर गया। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कमजोर शुरुआत का संकेत दिया।
  • गिफ्ट निफ्टी : गिफ्ट निफ्टी 22,346 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 169 अंकों की छूट है, भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए गैप-डाउन शुरुआत का संकेत देता है।
  • वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी में पड़ने की आशंका के चलते वॉल स्ट्रीट में हाहाकार मच गया। सोमवार को भारी अमेरिकी शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। S&P 500 ने 18 दिसंबर के बाद से अपनी सबसे बड़ी एक दिवसीय गिरावट देखी और नैस्डैक ने सितंबर 2022 के बाद से अपनी सबसे बड़ी एकल-दिवसीय प्रतिशत गिरावट देखी।
  • डॉऊ जोन्स: डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 890.01 अंक या 2.08 प्रतिशत गिरकर 41,911.71 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 155.64 अंक या 2.70 प्रतिशत गिरकर 5,614.56 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 727.90 अंक या 4 प्रतिशत का गोता लगाकर 17,468.32 पर बंद हुआ।

टेस्ला औंधे मुंह गिरा
टेस्ला के शेयर की कीमत में 15.4 प्रतिशत की गिरावट आई, एनवीडिया के शेयर की कीमत में 5.07 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि माइक्रोसॉफ्ट के शेयर 3.34 प्रतिशत गिर गए। डेल्टा एयर लाइन का स्टॉक 5.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि बाजार के घंटों के बाद स्टॉक 11.15 प्रतिशत गिर गया।