नई दिल्ली। एशियाई बाजारों में मिले-जुले कारोबार के बाद गुरुवार को सेंसेक्स 48 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 33,826 पर खुला। निफ्टी ने भी दिन की शुरुआत 25 अंकों की बढ़त के साथ 10,469 पर की ।
शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का माहौल दिख रहा है। फार्मा, रियल्टी, मेटल मीडिया आदि के शेयरों में खरीदारी दिख रही है। हालांकि ऑइल ऐंड गैस, बैंकिंग एफएमसीजी के शेयरों पर दवाब दिख रहा है।
एक ओर हीरो मोटोकॉर्प, सनफार्मा, एचडीएफसी, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, ओएनजीसी आदि के शेयर्स चढ़े हैं, वहीं कोटक महिंद्रा, बजाज ऑटो,ऐक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल जैसी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। सुबह 9:51 बजे सेंसेक्स 10 अंको की मामूली बढ़त के साथ 33,784 पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी 10, 454 के आसपास कारोबार कर रहा है।
इससे पहले बुधवार को मुनाफा वसूली के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई सूचकांक 59.36 अंकों की गिरावट के साथ 33,777 पर, वहीं, 19 अंक लुढ़ककर निफ्टी 10,444 पर बंद हुआ था।