नई दिल्ली। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में BYD ने अपनी सीलियन 6 को सीलियन 7 के साथ पेश किया थी। इस कार को भारत में लॉन्च किया जाना है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि, सीलियन 6 को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा रहा है।
इससे इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि इसे भी लॉन्च किया जा सकता है। क्या यह प्रीमियम मेनस्ट्रीम सेगमेंट में भारत में लॉन्च होने वाला पहला PHEV होगा? इसकी टेस्टिंग से मिले फोटोज की बात करें तो BYD सीलियन 6 एक स्पेशल प्लग-इन हाइब्रिड वैरिएंट है। इसके टेलगेट पर बैज से पता चलता है जिस पर DM-i AWD लिखा है। जहा DM-i BYD की प्लग-इन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी है, जिस पर डुअल मोड इंटेलिजेंस लिखा है।
AWD का मतलब यह भी है कि यह टॉप-स्पेक प्रीमियम वैरिएंट है। पावरट्रेन इस व्हीकल का मेन अट्रेक्शन भी है। यह एक प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन है जिसमें 18.3 kWh बैटरी पैक और एक IC इंजन का संयोजन है। कुल सिस्टम आउटपुट 320 bhp की पीक पावर और 550 Nm का पीक टॉर्क देता है।
18.3 kWh की कैपेसिटी वाली BYD की ब्लेड बैटरी प्योर EV मोड में एक बार चार्ज करने पर 92Km की रेंज देती है। 60-लीटर के फ्यूल टैंक के साथ BYD कुल रेंज के लगभग 1,000Km का दावा कर रही है। BYD 1.4L/100 किलोमीटर की कम्बाइंड फ्यूल कैपेसिटी का वादा कर रहा है, जो 71.42Km/l है।
AWD क्षमता के साथ BYD सीलियन 6 प्लग-इन हाइब्रिड 5.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। 1.5L Xiaoyun वाला हाइब्रिड पावरट्रेन शुद्ध इलेक्ट्रिक पर 81 किलोमीटर तक चल सकता है, जब तक कि बैटरी 25% SOC तक नहीं पहुंच जाती। इसके बाद, यह IC इंजन पर स्विच हो जाता है।
जहां तक डिजाइन का सवाल है, BYD सीलियन 6 BYD सीलियन 7 का छोटा और कम शार्प वर्जन लगता है। इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाना है। यह ओशन लाइनअप में अन्य BYD SUV की डिजाइन लेंग्वेज को फॉलो करता है। कुल मिलाकर, सीलियन 6 काफी अट्रेक्टिव और प्रीमियम SUV दिखती है।
भारतीय बाजार ने कभी भी मेनस्ट्रीम और प्रीमियम मेनस्ट्रीम सेगमेंट में एक उचित हाइब्रिड व्हीकल लॉन्च नहीं देखा है। यह प्लग-इन हाइब्रिड व्हीकल है जो ICE और EV पावरट्रेन दोनों का बेस्ट बनाते हैं। इसके इंटीरियर की बात करें तो BYD व्हीकल से इसके कई एलिमेंट को लिया जा सकता है।
इसमें 15.6-इंच की रोटेटेबल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 12.3-इंच की डिजिटल ड्राइवर स्क्रीन, एम्बिएंट लाइटिंग, इनफिनिटी से प्रीमियम ऑडियो, डिजिटल चाबी, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, डुअल वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, एडीएएस और 360 डिग्री कैमरे शामिल हो सकते हैं।