छोटे व मंझले कोचिंग संस्थानों को लघु उद्योग की श्रेणी में शामिल किया जाए

0
30

हाडौती सम्भाग कोचिंग समिति ने भाजपा प्रवक्ता के समक्ष रखी अपनी मांग

कोटा। हाडौती सम्भाग कोचिंग समिति की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपालकृष्ण अग्रवाल को ज्ञापन दिया। गोपाल कृष्ण अग्रवाल कोटा में आयोजित बजट- 2025 परिचर्चा में भाग लेने के लिए केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में कोटा आए थे।

समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम मेहता ने बताया कि समिति के सम्भागीय अध्यक्ष श्री बुद्धिप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में समिति प्रतिनिधिमंडल ने केंद्र सरकार के सलाहकार व राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने कहा कि भारत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लगातार समृद्धि की और बढ़ रहा है। स्पीकर ओम बिरला देश की सबसे बड़ी पंचायत के अध्यक्ष है। अतः राष्ट्र की इस समृद्धि में कोचिंग संस्थानों को भी शामिल करें। इसके अंतर्गत छोटे व मंझले कोचिंग संस्थानों को लघु उद्योग की श्रेणी में लेकर लाभ दें।

क्योंकि राजकीय व अर्द्ध राजकीय संस्थानों से संलग्न कर्मचारियों को सरकारी बैंकों द्वारा सस्ते ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवाए जाते हैं, परंतु निजी कोचिंग संस्थानों के निजी शिक्षकों को कोई भी सरकारी बैंक ऋण नहीं देता।

अतः उन्हें विवश होकर प्राइवेट बैंक में जाकर ऊंची ब्याज दर पर ऋण लेना पड़ता है। क्योंकि शिक्षक चाहे राजकीय हो या निजी, शिक्षक राष्ट्र की धरोहर होते हैं। राष्ट्र की दिशा और दशा तय करने में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

प्रतिनिधिमंडल में सम्भागीय अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश शर्मा, संभागीय संरक्षक राकेश मिश्रा, सम्भागीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम मेहता व कोटा जिला अध्यक्ष सोनिया राठौर शामिल रहे।

इस अवसर नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमेन राजेशकृष्ण बिरला, कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा, भाजपा कोटा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन तथा भाजपा प्रदेश मंत्री अनुसुइया गोस्वामी ने समिति द्वारा की गई मांग का समर्थन किया है।