जिले भर से पहुंचेंगे स्काउट-गाइड, 13 से 17 फरवरी तक होंगे विभिन्न आयोजन
कोटा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड कोटा जिले की ओर से पांच दिवसीय जिला प्रतियोगिता रैली गुरुवार से दशहरा मैदान कोटा में आयोजित होगी।
स्काउट गाइड कोटा जिला प्रधान प्रकाश जायसवाल ने बताया कि 13 से 17 फरवरी तक आयोजित इस प्रतियोगिता रैली में कोटा जिले के विभिन्न स्थानीय संघों से लगभग 1 हजार स्काउट गाइड भाग लेंगे। सहकार नेता राजेश कृष्ण बिरला इस रैली के संयोजक होंगे।
रैली की थीम “स्वच्छ राजस्थान सुंदर राजस्थान” रखी गई है। जहां रैली संभागी प्रत्येक स्काउट गाइड उक्त थीम की निहित भावना को प्रधानता देते हुए उच्च स्तरीय कार्यक्रम एवं प्रदर्शन करेंगे।
जायसवाल एवं सीओ स्काउट बृजसुंदर मीणा ने बताया कि इस रैली के माध्यम से स्काउट गाइड का शारीरिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक विकास होगा। जिसके लिए राष्ट्रीयता से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर बालक बालिकाओं को विश्वबंधुत्व, परस्पर प्रेम, सहयोग, टीम भावना एवं राष्ट्रीय भावात्मक एकता के खुले पाठ पढ़ने एवं अभ्यास के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे।
जायसवाल एवं सीओ गाइड प्रीति कुमारी ने बताया कि रैली में 12 वर्ष से 18 वर्ष के स्काउट एवं गाइड अपने यूनिट लीडर के नेतृत्व में सहभागिता करेंगे। जहां विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। रैली में व्यक्तिगत, ग्रुप स्तरीय एवं स्थानीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।
रैली को लेकर जिला प्रधान प्रकाश जायसवाल ने बुधवार को व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर विभिन्न निर्देश दिए। इस दौरान उप प्रधान विजय माहेश्वरी, सीओ स्काउट बृजसुंदर मीणा, सीईओ गाइड प्रीति कुमारी, जिला ट्रेनिंग कमिश्नर गोपाल मिश्रा, स्थानीय संघ सचिव दयाल सिंह नरेश चित्तौड़ा, इंद्रराज दाधीच, जसराज गुर्जर, प्रदीप मीणा, मनरूप गुर्जर आदि मौजूद रहे।