Retail Inflation: जनवरी में खुदरा महंगाई पांच महीनों में सबसे कम 4.31% रही

0
5

नई दिल्ली। Retail Inflation Rate: जनवरी में महंगाई ने आम लोगों को थोड़ी राहत दी है। खुदरा महंगाई दर (CPI आधारित महंगाई) घटकर 4.31% रह गई, जो पिछले पांच महीनों में सबसे कम है। दिसंबर में यह 5.22% थी। इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह सब्जियों के दाम में भारी कमी है।

सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, खाद्य और पेय पदार्थों की महंगाई जनवरी में 5.68% रही, जबकि दिसंबर में यह 7.7% थी। खासतौर पर सब्जियों की कीमतें 25.6% से गिरकर 11.35% पर आ गईं, जिससे लोगों को राहत मिली।

आर्थिक विशेषज्ञों का अनुमान था कि जनवरी में महंगाई 4.5% तक रह सकती है, लेकिन असली आंकड़ा इससे भी कम निकला। वहीं, RBI ने इस तिमाही के लिए महंगाई दर 4.4% रहने का अनुमान लगाया है। दूसरी तरफ, कुछ ज़रूरी चीजों की कीमतें अभी भी बढ़ रही हैं।

अनाज की महंगाई 6.24% रही, जो दिसंबर में 6.5% थी। मांस और मछली 5.25% महंगे हुए, जबकि पिछले महीने यह आंकड़ा 5.3% था। अंडे की महंगाई सिर्फ 1.27% रही, जो पिछले महीने 6.9% थी, यानी अंडे सस्ते हो गए!

दूध और दूध उत्पादों की महंगाई 2.85% रही, जो दिसंबर में 2.8% थी। दालों की महंगाई 2.59% रही, जो पिछले महीने 3.8% थी। वहीं, कपड़े और जूते-चप्पल की महंगाई 2.68% रही, जो पिछले महीने 2.7% थी। रिहायशी मकानों की कीमतें भी हल्की बढ़त के साथ 2.76% पर पहुंच गईं।

माइनिंग प्रोडक्शन की वृद्धि दर पिछले साल की समान तिमाही के 5.2 फीसदी से घटकर 2.6 फीसदी रह गई। दिसंबर 2024 में पावर प्रोडक्शन में 6.2 फीसदी की ग्रोथ हुई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.2 फीसदी थी। अप्रैल-दिसंबर की अवधि में आईआईपी में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6.2 फीसदी थी।