मांगों को लेकर बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी 24 एवं 25 मार्च को हड़ताल पर रहेंगे

0
31

कोटा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आव्हान पर बैंक कर्मी एवं अधिकारी 24 एवं 25 मार्च को हड़ताल पर रहेंगे । यह जानकारी देते हुए यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस कोटा के संयोजक पदम कुमार पाटोदी ने बताया कि देश के समस्त बैंक अधिकारियों एवं कार्यकारियों के संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 24 एवं 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का आव्हान किया है।

उन्होंने बताया कि यह हड़ताल सभी संवर्गो में समुचित भर्ती, सभी अस्थाई कर्मियों को स्थाई करने, बैंकिंग उद्योग में पांच दिवसीय बैंक सेवा लागू करना , डीएफएस द्वारा जारी परिपत्र जिसमें पीएलआई की समीक्षा करने जिसके कारण रोजगार पर संकट तथा अधिकारी एवं कर्मचारी में भेदभाव पैदा करना है को वापिस लेना,बैंक के बाहर के उपद्रवी तत्वों द्वारा बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारियों पर हमलों से बचाव, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में अधिकारी एवं कर्मचारी निदेशकों की नियुक्ति करने, भारतीय बैंक संघ से जुड़े बचे हुए मुद्दों को हल करने, ग्रेच्युटी एक्ट में सुधार करना, जिसमे बैंकों में भी सरकारी कर्मचारियों के समान सीमा 25 लाख रुपए तक करना, स्टाफ वेलफेयर से सम्बन्धी लाभ पर आयकर बैंक द्वारा दिया जाने, आईडीबीआई बैंक में शेयर पूंजी की सीमा 51 प्रतिशत जारी रखने की मांग को लेकर की जा रही है। इसके अलावा बैंक कर्मी एवं अधिकारी कर्मियों के सेवा शर्तों में डीएफएस द्वारा माइक्रोमैनेजमेंट करने, आउटसोर्सिंग बंद करने तथा अनुचित श्रम प्रथाएं बंद करने की मांग पर की जा रही है।