आपकी मौत कब होगी; कितनी बची है जिंदगी, जानिए ‘Death Clock’ से

0
92

नई दिल्ली। Death Clock: इस दुनिया से हर किसी को एक दिन जाना है। कौन, कब और कैसे इस दुनिया से विदा होगा इस बारे में कोई नहीं जानता। हालांकि, अब मौत की तारीख का पता लगाया जा सकता है। दुनियाभर में आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पावर्ड एक ‘Death Clock’ की काफी चर्चा है।

दावा है कि यह वेबसाइट यूजर को बताती है कि उनकी मृत्यु कब होगी। यह एक फ्री वेबसाइट है, जो एज, बॉडी मास इंडेक्स, डाइट, एक्सरसाइज लेवल्स और स्मोकिंग हैबिट्स जैसे पर्सनल डेटा को ऐनालाइज करके मौत की तारीख बताती है। वेबसाइट The Death Clock यूजर को यह भी बताती है कि उनकी मौत कैसे होगी।

वेबसाइट ने दावा करते हुए कहा, ‘हमारा अडवांस्ड लाइफ एक्सपेक्टेंसी कैलकुलेटर एआई आपकी मौत की तारीख की सटीक भविष्यवाणी करेगा। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कहां रहते हैं, कितना धूम्रपान करते हैं और आपकी लाइफस्टाइल क्या है। इन सब डेटा की मदद से वेबसाइट आपके डेथ काउंटडाउन को दिखाती है।’ वेबसाइट की क्लॉक यूजर्स की सटीक उम्र को कैलकुलेट करती है कि वह कितने दिन जिएंगे। यह वेबसाइट काउंटडाउन में बची हुई जिंदगी को दिन, घंटे, मिनट्स और सेकेंड्स में बताती है।

सभी जरूरी इन्फर्मेशन एंटर करने के बाद वेबसाइट यूजर की अनुमानित डेथ डेट के साथ एक टॉम्बस्टोन (समाधि का पत्थर) जेनरेट करती है। लास्ट अपडेट के अनुसार AI डेथ क्लॉक वेबसाइट अब तक 63 मिलियन (6 करोड़ 30 लाख) से अधिक यूजर्स के फाइनल डे की भविष्यवाणी कर चुकी है। वेबसाइट पर लिखा है कि डेथ डेट को जानने के लिए यूजर्स को डेट ऑफ बर्थ, सेक्स, स्मोकिंग हैबिट, BMI और उस देश की जानकारी देनी होगी, जहां वे रहते हैं।

BMI की जानकारी न होने पर यूजर वेबसाइट पर दिए गए BMI कैलकुलेटर फॉर्म को यूज कर सकते हैं। बताते चलें कि वेबसाइट पर एक डिस्क्लेमर भी दिया गया है, जिसमें लिखा है कि डेथ क्लॉक का इस्तेमाल केवल मनोरंजन के लिए किया जाना चाहिए क्योंकि यह कैलकुलेटर आपकी असल डेट ऑफ डेथ की भविष्यवाणी नहीं कर सकता।