सांसद सुधांशु त्रिवेदी 2 को कोटा आएंगे, जनमंच कार्यक्रम को करेंगे सम्बोधित

0
37

कोटा। भाजपा के ख्यातनाम प्रवक्ता, राज्यसभा सांसद एवं सनातन के ओजस्वी वक्ता सुधांशु त्रिवेदी 2 मार्च को कोटा प्रवास पर रहेंगे। जितेंद्र गोयल तथा रवि अग्रवाल ने बताया कि सुधांशु त्रिवेदी कोटा के दशहरा मैदान में भारत विकास परिषद् एवं जनमंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

भारत विकास परिषद सुभाष शाखा की बुधवार को हुई आमसभा में कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई। जिसमें जनमंच अध्यक्ष के जितेंद्र गोयल ने कहा कि सुधांशु त्रिवेदी जग प्रसिद्ध, अपने विचारों के धनी, हिन्दुत्व को बदनाम करने वालों का पर्दाफाश करने वाले सनातनी, राज्यसभा के सम्मानित सदस्य हैं।

बैठक में जनमंच अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, गोविंद माहेश्वरी, सुरेश अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष तेजेश-रीमा, सचिव विकास-सौम्या, सतीश-ज्योति, दीप-अभिलाशा, प्रवीण-उषा, विष्णु-शशि, कमल- उमादेवी, वेदप्रकाश, बालमुकुंद, मुकुट बिहारी, अनिल, रवि अग्रवाल उपस्थित रहे।