दक्षिण अमरीका में सोयामील का भाव घटकर चार साल के निचले स्तर पर आया

0
10

ब्यूनस आयर्स। दक्षिण अमरीका महाद्वीप के बाजारों में सोया मील का फ्री ऑन बोर्ड निर्यात मूल्य घटकर पिछले चार वर्षों के निचले स्तर पर आ गया है क्योंकि एक तो शिकागो बोर्ड बोर्ड ऑफ़ ट्रेड (सीबोट) में सोया डीओसी का वायदा भाव घटता जा रहा है।

दूसरे प्रमुख उत्पादक एवं निर्यातक देशों में सोयाबीन की क्रशिंग-प्रोसेसिंग की गति तेज होने से सोयामील का उत्पादन एवं स्टॉक काफी बढ़ गया है इसमें अर्जेन्टीना भी शामिल है जो संसार में सोयामील एवं सोया तेल का सबसे प्रमुख निर्यातक देश है।

इसके अलावा 2024-25 सीजन के दौरान ब्राजील तथा अर्जेन्टीना जैसे देशों में सोयाबीन का बम्पर उत्पादन होने की आशा है जिसका मनोवैज्ञानिक असर सोया मील के बाजार पर पड़ने लगा है। गत 14 नवम्बर को ब्राजील के परानागुआ बंदरगाह पर सोयामील का फ्री ऑन बोर्ड निर्यात ऑफर मूल्य 322.42 डॉलर प्रति टन तथा अर्जेन्टीना अप रिवर में 320.77 डॉलर प्रति टन दर्ज किया गया।

मध्य जुलाई 2020 के बाद यह सोयाबीन मील का सबसे निचला मूल्य स्तर था। व्यापार विश्लेषकों के अनुसार सीबोट में आई नरमी का ब्रजील-अर्जेन्टीना में सोयामील के दाम पर गहरा असर पड़ रहा है। सीबोट में सम्मुख माह के लिए इस वर्ष सोयामील के वायदा मूल्य में 20 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आ चुकी है। दिलचस्प तथ्य यह है कि सोयाबीन तेल का वायदा भाव ऊंचे स्तर पर बरकरार है क्योंकि इसमें भारी मांग देखी जा रही है मगर सोयामील में मांग कमजोर है।

लैटिन अमरीकी देशों और खासकर ब्राजील तथा अर्जेन्टीना में सोयाबीन की भारी क्रशिंग- प्रोसेसिंग हो रही है। अर्जेन्टीना में 2023-24 के वर्तमान मार्केटिंग सीजन में सोयाबीन की कुल क्रशिंग बढ़कर 420 लाख टन पर पहुंच जाने का अनुमान है जो 2022-23 सीजन की तुलना में करीब 45 प्रतिशत अधिक है।

ज्ञात हो कि उस समय अर्जेन्टीना में सोयाबीन का उत्पादन घटकर पिछले कई वर्षों के निचले स्तर पर सिमट गया था। वहां पूरी रफ्तार से इस बार सोयाबीन की क्रशिंग होती रही है और इसमें कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई।

उधर ब्राजील में सितम्बर 2024 के दौरान सोयाबीन की क्रशिंग बढ़कर 45.60 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई जबकि वर्ष 2024 की सम्पूर्ण अवधि में क्रशिंग की मात्रा उछलकर 550 लाख टन के ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच जाने का अनुमान लगाया गया है।