Stock Market: सेंसेक्स में करीब 500 अंक की गिरावट, निफ्टी भी फिसला

0
8

नई दिल्ली। Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स, बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने सोमवार को धीमी शुरुआत की। यह गिरावट सितंबर तिमाही के अपेक्षा से कम जीडीपी आंकड़ों के कारण हुई।

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 493.84 अंक की गिरावट के साथ 79,308.95 अंक तक गिर गया, जबकि निफ्टी 122.45 अंक फिसलकर 24,008.65 अंक पर पहुंच गया। इस बीच रुपया अपने सर्वकालिक निम्न स्तर से उबरता हुआ दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में दो पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.58 पर पहुंच गया।

टॉप गेनर्स-लूजर्स
सोमवार को बीएसई सेंसेक्स में 30 में से 24 शेयर लाल निशान में ट्रेड करते दिखे। इसमें इंफोसिस, एनटीपीसी और एलएंडटी सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।

ब्रॉडर इंडेक्स लाल निशान पर
बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.19% की गिरावट दर्ज हुई, जबकि बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.06% नीचे रहा। सोमवार सुबह के कारोबार में निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और एफएमसीजी सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।

इस वजह से दर्ज की गई गिरावट
विदेशी पूंजी की सतत निकासी से बाजार की धारणा प्रभावित हुई और घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 493.84 अंक की गिरावट के साथ 79,308.95 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 122.45 अंक फिसलकर 24,008.65 अंक पर रहा। निराशाजनक व्यापक आर्थिक आंकड़ों का असर भी बाजार पर पड़ा।