Kota Station: दिसम्बर 2025 तक पूरा होगा कोटा रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य

0
5

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की कार्य प्रगति की समीक्षा, बैठक में तय हुई डेडलाइन

नई दिल्ली। Kota Railway Station: लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की मौजूदगी में कोटा व डकनिया रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के साथ संसदीय क्षेत्र में रेलवे से जुड़े विकास कार्यों की समीक्षा की। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक राकेश चौधरी ने स्पीकर बिरला को जानकारी दी कि कोटा स्टेशन का कार्य दिसम्बर 2025 व डकनिया स्टेशन का कार्य जून 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।

स्पीकर बिरला ने अधिकारियों को दोनों रेलवे स्टशनों के निर्माण कार्य को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रियों के ठहरने के लिए स्टेशन परिक्षेत्र में ही दो मंजिला आश्रय गृह विकसित किए जाए, ताकि दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को रात्रि में कठिनाई हो। महिलाओं और बच्चों के लिए स्टेशन पर फीडिंग सेंटर स्थापित किए जाएं।

बिरला ने निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर विशेष प्रबन्ध के लिए भी निर्देश दिए। बिरला ने कहा कि रेलवे कोटा-बून्दी क्षेत्र के सभी अंडरपास का सर्वे करे और ऐसी व्यवस्था विकसित की जाए ताकि जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। बैठक में दोनों स्टेशनों के निर्माण कार्य की नियमित मॉनिटरिंग के उच्च स्तरीय अधिकारियों द्वारा करने का निर्णय लिया गया।

एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं होगी विकसित
कोटा शहर के दोनों प्रमुख स्टेशनों पर एयरपोर्ट स्तर की सुविधाएं विकसित होगी। कोटा रेलवे स्टेशन को ऐतिहासिक स्वरूप को बरकरार रखते हुए अत्याधुनिक बनाया जा रहा है। स्पीकर बिरला ने एयरपोर्ट की तर्ज पर पर्याप्त रेक्लाइनर चेयर्स स्थापित करने को कहा। अधिकारियों ने बताया कि 207.63 करोड़ की लागत से जारी कोटा रेलवे स्टेशन के उन्नयन का कार्य 50 फीसदी से अधिक पूर्ण हो चुका है, वहीं 111 करोड़ की लागत से जारी डकनिया स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्य 66 फीसदी के अधिक पूर्ण हो चुका है। इसके तहत यहां नए प्लेटफॉर्म बनाए जा रहे हैं, भविष्य में यहां गाड़ियों का ठहराव संभव होगा, जिसका लाभ रेल यात्रियों को मिलेगा।

महाकुंभ व अयोध्या के लिए चलेगी विशेष ट्रेन
बैठक में स्पीकर बिरला ने प्रयागराज महाकुंभ के दौरान कोटा से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन और कोटा से अयोध्या के लिए भी ट्रेन शुरू करने को कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने कोटा-दिल्ली और कोटा-मुंबई के बीच अधिक यात्री भार के चलते अतिरिक्त और दैनिक ट्रेन सेवाओं का संचालन तथा कोटा से नई मेमो ट्रेन के परिचालन सम्बनिधित कई विषयों पर भी चर्चा हुई।

दोबारा शुरू होगी सोगरिया-दिल्ली ट्रेन
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देश के बाद सोगरिया-दिल्ली ट्रेन का परिचालन पुन: प्रारम्भ होगा। रेलवे द्वारा कोहरे के मद्देनजर सोगरिया (कोटा) से दिल्ली के बीच चलने वाली सोगरिया नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन को 1 दिसम्बर से 28 फरवरी 2025 तक रद्द करने का निर्णय लिया था। स्पीकर बिरला के निर्देश के बाद रेलवे ने ट्रेन के परिचालन को लेकर नए आदेश जारी कर दिए हैं, जल्द ही दोबारा ट्रेन का परिचालन होगा।

ये रहे मौजूद
बैठक में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, स्पीकर बिरला के ओएसडी, लोक सभा के संयुक्त सचिव गौरव गोयल, रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक राकेश चौधरी, संजीव कुमार गर्ग, डायरेक्टर घनश्याम, पश्चिम-मध्य रेलवे ज़ोन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी,, डीआरएम कोटा, चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर, डिवीजनल इंजीनियर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।