राजस्थान में अगले 24 घंटे में कोटा समेत कुछ संभागों में बारिश के आसार

0
8

जयपुर। Rajasthan Rain alert: राज्य के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही हिस्सों में 21 अक्टूबर को बारिश के आसार बनते दिख रहे हैं। पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। बाकी के आने वाले अगले पांच दिनों में यानी 26 अक्टूबर तक राज्य के दोनों ही हिस्सों में बारिश की संभावना बनती नहीं दिख रही है।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राजस्थान राज्य के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही हिस्सों के लिए चेतावनी से जुड़ी जानकारी भी साझा की है। राजधानी जयपुर में आज यहां आशिंक तौर से बादल छाए रहने की संभावना है।

यहां का अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने का अनुमान है। वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री जाने की संभावना जताई गई है। 21 अक्टूबर को जयपुर में आंशिक रुप से बादलों के छाए रहने के साथ-साथ मेघगर्जन की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग ने राजस्थान में अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई है।