नई दिल्ली। Stock Market Closed: ग्लोबल मार्केट में तेजी और निचले स्तरों पर मूल्य-खरीदारी के बाद लगातार तीन दिनों की भारी गिरावट के बाद बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को तेजी लौट आई। दोनों इंडेक्स 1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 874.94 अंक या 1.11 प्रतिशत बढ़कर 79,468.01 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 1,046.13 अंक या 1.33 प्रतिशत उछलकर 79,639.20 पर पहुंच गया।
वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 304.95 अंक या 1.27 प्रतिशत उछलकर 24,297.50 पर पहुंच गया। इंट्रा-डे में यह 345.15 अंक या 1.43 प्रतिशत बढ़कर 24,337.70 पर पहुंच गया।
सेक्टर्स का हाल
आज मेटल, हेल्थ सर्विस, मीडिया, बिजली, दूरसंचार, तेल और गैस, पूंजीगत सामान सेक्टर 2 से 3 फीसदी चढ़ें हैं। बाकी सभी सेक्टर भी हरे निशान पर बंद हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 2 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुए।
टॉप गेनर और लूजर
निफ्टी में टॉप गेनर स्टॉक कोल इंडिया, अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड कॉर्प, सिप्ला और विप्रो रहें, जबकि इंडसइंड बैंक, आयशर मोटर्स, ब्रिटानिया, टेक महिंद्रा और टाइटन के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।