Stock Market: सेंसेक्स 972 अंक उछलकर 79500 के पार, निफ्टी 24289 पर खुला

0
8

नई दिल्ली। Stock Market Opened: शेयर मार्केट में आज हरियाली तीज पर हरियाली नजर आ रही है। सेंसेक्स के सभी 30 स्टॉक्स हरे रंग में हैं तो निफ्टी भी हरा है। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक आज 972 अंकों की बंपर उछाल के साथ 79565 के लेवल पर खुला तो एनएसई का निफ्टी 296 अंक उछल कर 24289 पर पहुँच गया। आज भी रियल्टी, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक में बंपर तेजी है।

बैंचमार्क के अनुरूप, व्यापक बाजारों ने भी मजबूती दिखाई, जिसमें मिडकैप इंडेक्स 1.37 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.01 प्रतिशत बढ़ा। एनएसई पर, ओएनजीसी, कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प और एमएंडएम में बढ़त देखी गई जबकि एसबीआई लाइफ, अपोलो हॉस्पिटल्स और नेस्ले इंडिया में गिरावट आई।

इसी तरह बीएसई पर, टाटा मोटर्स, इंफोसिस और एमएंडएम में 2 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई, इसके बाद एचसीएल टेक, जेएसडब्ल्यू स्टील, अदाणी पोर्ट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट रहे। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जिसमें निफ्टी रियल्टी, निफ्टी मेटल, निफ्टी मीडिया, निफ्टी आईटी शीर्ष पर थे।

विदेशी बाज़ारों का हाल
एशियाई शेयर मार्केट: चीन के शेयर बाजारों के आंकड़ों से पहले और वॉल स्ट्रीट में बढ़त के चलते एशियाई बाजारों में बुधवार को मिलाजुला रुख रहा। जापान का निक्केई 1 फीसद गिर गया, जबकि टॉपिक्स 0.3 फीसद चढ़ गया। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1 फीसद और कोस्डैक में 1.3 फीसद की तेजी आई।

गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 24,190 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 100 अंकों का प्रीमियम है, यह भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट का हाल: अमेरिकी शेयरों ने मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 294.39 अंक या 0.76 फीसद बढ़कर 38,997.66 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 53.70 अंक या 1.04 फीसद बढ़कर 5,240.03 पर । नैस्डैक कंपोजिट भी 166.77 अंक या 1.03 फीसद अधिक 16,366.85 पर बंद होने में कामयाब रहा।