Forex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार सर्वोच्च स्तर 670 अरब डॉलर के पार

0
18

नई दिल्ली। Forex Reserves: भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4 अरब डॉलर बढ़कर 19 जुलाई को समाप्त सप्ताह में अब तक के सर्वोच्च स्तर 670.86 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में वृद्धि के कारण कुल भंडार में बढ़ोतरी हुई है। यह सप्ताह के दौरान 2.57 अरब डॉलर बढ़कर 588.05 अरब डॉलर हो गया है। इसके पहले के सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 9.69 अरब डॉलर बढ़कर 12 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 666.85 अरब डॉलर था।

सोने का भंडार 1.32 अरब डॉलर बढ़कर 59.99 अरब डॉलर हो गया है, जबकि आईएमएफ में रिजर्व की स्थिति बगैर किसी बदलाव के 4.60 अरब डॉलर रही है। एसडीआर में 9.5 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी हुई है और 18.20 अरब डॉलर हो गया है।