Stock Market: लाल निशान पर बाजार, सेंसेक्स 111 अंक गिरकर 80,605 पर खुला

0
36

नई दिल्ली। Stock Market Opened : अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध (Trade War) की चिंताओं के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट के साथ खुले। मोहर्रम की छुट्टी के चलते भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को कारोबार नहीं हुआ था।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज खुलते ही 111 अंक या 0.14 प्रतिशत गिरकर 80,605 के स्तर पर आ गया, जबकि निफ्टी 50 भी गिरावट के साथ 24,600 अंक से नीचे चला गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स (Asian Paints) सबसे ज्यादा 1.66 प्रतिशत लुढ़क गया। साथ ही अदानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील गिरावट में कारोबार कर रहे है। दूसरी तरफ, सन फार्मा, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक और टीसीएस के शेयर ग्रीन निशान में कारोबार कर रहे थे।

मुहर्रम के मौके पर बंद था बाजार
कारोबारी दिन, बुधवार की बात करें तो शेयर बाजार मुहर्रम के मौके पर बंद था। इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार खुला था। मंगलवार को बाजार ऑल टाइम हाई से नीचे पहुंचने के बाद सीमित दायरे में बंद हुआ था। सुबह सेंसेक्स और निफ्टी शानदार तेजी के साथ खुले थे और बाद में बाजार ऑल टाइम हाई पर भी पहुंचा। सेंसेक्स 51.69 अंक या 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 80,716.55 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 26.30 अंक या 0.11 चढ़कर 24,613.00 अंक पर पहुंच गया।