नई दिल्ली। Tecno Spark 10 भारत में टेक्नो का सबसे सस्ता 5G फोन है। फोन में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर है। इसमें 5000mAh की बैटरी है और फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा है। यह देश के सबसे किफायती 5G फोन में से एक है। चलिए एक नजर डालते हैं Tecno Spark 10 5G की कीमत और खासियत पर…
कीमत
Tecno Spark 10 5G की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। यह स्टोरेज के हिसाब से दो अलग-अलग वेरिएंट में आता है। इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये जबकि 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। फोन को मेटा व्हाइट और मेटा ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।
फोन को अमेजन समेत देशभर के ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। फोन पर ढेर सारे बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं, जिनकी लाभ लेकर इसकी कीमत को कम किया जा सकता है।
- वनकार्ड क्रेडिट कार्ड नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 250 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 11,749 रुपये कर जाएगी।
- कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 1000 रुपये तक का इंस्टैंट डिसकाउंट, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 10,999 रुपये रह जाएगी।
- एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन (24 महीने) पर 1,250 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 10,749 रुपये रह जाएगी।
- मान लीजिए अगर आपके पासे HDFC बैंक कार्ड है और आप पूरे डिस्काउंट का लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन के बेस वेरिएंट (8GB+128GB) की प्रभावी कीमत 10,749 रुपए रह जाएगी।
स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.6 इंच का आईपीएस एसलीडी डिस्प्ले है, जो एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर और माली G57 MC2 जीपीयू से लैस है। फोन स्टोरेज के हिसाब से दो अलग-अलग वेरिएंट 128GB और 256GB में आता है। दोनों ही वेरिएंट में स्टैंडर्ड 8GB रैम है। फोन में 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है, जिसे कुल रैम 16GB तक हो जाती है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 143 पर बेस्ड HiOS 12.6 पर चलता है। फोन एंड्रॉयड 14 अपडेट के लिए भी एलिजिबल है।
39 दिनों का स्टैंडबाय टाइम
फोटोग्राफी के लिए, फोन में दो रियर कैमरे मिलते हैं, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा लगा है। सेल्फी के लिए, फोन में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 50 मिनट में 50% चार्ज हो जाती है और इसमें 39 दिनों का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए, फोन में डुअल SIM, 5G, 4G LTE, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और एफएफ रेडियो का सपोर्ट मिलता है। फोन में साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी है।