कोटा। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का एक पेड़ मां के नाम अभियान (Ek Ped Maa Ke Naam campaign) का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को एक समारोह में शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि शहर के व्यापारी, उद्यमी, होटल एवं हॉस्टल व्यवसायी इस बारिश में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 10,000 पौधे लगाएंगे। वे लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के आह्वान पर कोटा-बून्दी क्षेत्र को देश का सबसे घना हरा-भरा इलाका बनाने की योजना में अपनी भागीदारी निभायेंगे।
माहेश्वरी ने कहा कि हमारे द्वारा पूर्व में भी 12,000 वृक्ष लगाकर उनकी देखभाल एवं सीमेन्ट से बने टी गार्ड लगवाये थे, जो अब वृक्ष बन चुके हैं। हमारा उद्देश्य शहर को हरा -भरा एवं प्रदूषण मुक्त करना है।