NEET 2024 : क्या NTA जारी करेगा नई ओवरऑल मेरिट लिस्ट, जानिए

0
16

नई दिल्ली। NEET UG 2024 : मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 देने वाले 1563 अभ्यर्थियों के ग्रेस मार्क्स रद्द होने और उनके लिए री-एग्जाम आयोजित होने से नीट की ओवरऑल मेरिट लिस्ट पर असर पड़ेगा। नीट के टॉप रैंकर्स की संख्या में भी बदलाव होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए 30 जून को नीट री-एग्जाम का रिजल्ट जारी करने के बाद नई ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट जारी कर सकता है।

नीट में इस वर्ष 67 स्टूडेंट्स ने 720 में से 720 अंक हासिल कर टॉप किया था। हालांकि टाई ब्रेकिंग पॉलिसी के चलते इन सबकी ऑल इंडिया रैंक ( NEET AIR ) अलग अलग है। टॉप स्कोरर स्टूडेंट्स में शामिल 6 विद्यार्थियों ने हरियाणा के एक ही एग्जाम सेंटर पर पेपर दिया था। ये सभी छह स्टूडेंट्स उन 1563 विद्यार्थियों में शामिल हैं, जिनके ग्रेस मार्क्स रद्द किए गए हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक अब इन 1563 विद्यार्थियों में से चाहे कोई नीट री-एग्जाम दे या फिर बिना ग्रेस मार्क्स के अपना स्कोरकार्ड ही स्वीकार कर ले, न सिर्फ इनकी रैंक, बल्कि नीट के सभी 23 लाख विद्यार्थियों की रैंक प्रभावित होगी। नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू होगी। सुप्रीम कोर्ट ने हालांकि काउंसलिंग व एडमिशन प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है लेकिन यह भी साफ किया है कि नीट में सफल स्टूडेंट्स का मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन 5 मई को आयोजित एग्जाम को रद्द करने की मांग वाली याचिकाओं पर अंतिम फैसले पर निर्भर करेगा।

क्यों रद्द हुए नीट के 1563 छात्रों के ग्रेस मार्क्स
एक एनटीए अधिकारी ने कहा है कि जब तक ये 1563 अभ्यर्थी री-एग्जाम नहीं देते और 720 में से 720 अंक नहीं लाते, तब तक वे अपना शीर्ष स्थान फिर से प्राप्त नहीं कर पाएंगे। संशोधित रैंक लिस्ट तभी जारी की जाएगी, जब हमें पता चलेगा कि इनमें से कितने अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा देना चाहते हैं।

क्या नीट के प्रश्न-पत्र लीक हुए थे
नीट के प्रश्न-पत्र लीकपूरे मामले की अब तक हुई जांच में यह बात सामने आई है कि बिहार से बाहर के किसी राज्य से नीट के प्रश्न-पत्र लीक होने के बाद यहां के सेटरों ने इसे अपने चुनिंदा लोगों के बीच इसका वितरण किया था। इसी दौरान यह प्रश्न-पत्र लीक हुआ और व्हाट्सएप पर वायरल हो गया। ईओयू को एनटीए के जवाब का इंतजार है। ईओयू को आशंका है कि प्रश्नपत्र लीक कराने वाले गैंग में यूपी, दिल्ली समेत दूसरे राज्यों के सेटर भी शामिल हैं। शिक्षक बहाली पेपर लीक में मास्टरमाइंड डॉ. शिव और उसके साथ शामिल 12 अन्य लोगों के नाम सामने आए थे। इसमें डॉ. शिव समेत आधा दर्जन लोगों की संलिप्तता नीट पेपर लीक में भी सामने आ रही है।