सरकार की मंशा विकास को अंतिम पायदान तक पहुंचाना है: ऊर्जा मंत्री नगर

0
5

ऊर्जा मंत्री ने दीगोद क्षेत्र में किया 17 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास

कोटा/दीगोद। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर सोमवार को दीगोद क्षैत्र की कोटसुवा, चंद्रावला, छीपडदा, हरिपुरा, निमोदा और डूंगरज्या पंचायतों के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। जहां पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन और शिक्षा विभाग के 17 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ। मंत्री श्री नागर ने ग्राम कोटसुआं स्थित महादेव मंदिर प्रांगण, सहकारी समिति निमोदा और पंचायत मुख्यालय डूंगरज्या में आयोजित शिलान्यास समारोह में भी भाग लिया।

इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के मंशा विकास की योजनाओं को अंतिम पायदान तक पहुंचाना है। जब तक अंतिम व्यक्ति का विकास नहीं होगा, तब तक समुचित विकास की अवधारणा पूरी नहीं हो सकती है। सरकार ने अंत्योदय के लिए कई योजनाएं चलाई हैं, लेकिन जब तक कार्यकर्ता और हमारे अधिकारी सक्रियता से नहीं जुटेंगे। तब तक उन योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक नहीं पहुंचाया जा सकता है। मंत्री नागर ने कहा कि हर घर तक नल द्वारा पीने योग्य स्वच्छ पेयजल और हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाना हमारी प्राथमिकता में है। वहीं हर खेत तक सुगम रास्ते उपलब्ध हों, इसके लिए भी हम कृत संकल्पित हैं।

मंत्री श्री नागर ने 40 लाख रुपए की लागत से बनने वाली संपर्क सड़क, 2 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से प्रस्तावित दीगोद – कोटसुआं सड़क पर क्षतिग्रस्त पुलिया के पुनर्निर्माण कार्य, 2 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से चंद्रावला सड़क पर क्षतिग्रस्त पुलिया के पुनर्निर्माण, 79 लाख रुपए की लागत से मिसिंग लिंक सड़क निमोदा से चंद्रावला के निर्माण कार्य, 5 करोड़ 54 लाख रुपए की लागत से ग्राम चंद्रावला में लोकल नाला चामला खाल पर चंद्रावला डायवर्जन निर्माण कार्य, 1 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत से चंद्रावला में समलेश्वर महादेव एनीकट निर्माण कार्य, 56 लाख रुपए की लागत से कोटसुआं विद्यालय में दो नवीन कक्षा कक्ष एवं दो शौचालय के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

साथ ही, दीगोद- निमोदा हरिजी- छीपड़दा संपर्क सड़क के विलेज पोर्शन से सीसी व नॉन पैचेबल सड़क निर्माण कार्य, हरिपुरा से छीपड़दा के मध्य 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पुलिया के निर्माण कार्य एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय निमोदा हरिजी में तीन नवीन कक्षा कक्ष के निर्माण कार्य, डूंगरज्या में 90 लाख रुपए की लागत से प्रस्तावित संपर्क सड़क का शिलान्यास किया।

कार्यक्रम में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, प्रधान कृष्णा शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, मंडल अध्यक्ष बंटी खंडेलवाल, जिला परिषद सदस्य जगदीश मेघवाल, विशाल गोचर, सरोज यादव, डॉक्टर एलएन शर्मा, उमाशंकर, एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष धनराज मीणा, युधिष्ठिर खटाना, सरपंच बंटी, मोनू, राजनीता मेघवाल, गिरीश शर्मा, नंदलाल शर्मा, ओमप्रकाश नंदवाना समेत कई लोग मौजूद रहे।